ETV Bharat / state

250 करोड़ रुपये की लागत से डेवलप होगा MY Hospital, बढ़ेंगी सुविधाएं - इंदौर अस्पताल

एमवॉय अस्पताल के विकास के लिए गुरुवार को शासन ने विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अस्पताल के आधुनिक विकास के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है.

meeting in my hospital
एमवॉय अस्पताल में बैठक
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 11:54 PM IST

इंदौर। एमवॉय अस्पताल को आदर्श अस्पताल के रूप में विकसित करने की तैयारी हो गई है, जिसे लेकर गुरुवार को शासन और विभाग के संबंधित अधिकारियों की बैठक में अस्पताल के आधुनिक विकास के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की मौजूदगी में इन प्रस्तावों पर स्वीकृति मिल जाएगी.
एमवॉय अस्पताल में प्रतिदिन होतें हैं 1500 मरीज भर्ती
फिलहाल, अस्पताल को अपडेट करने का जो प्रस्ताव तैयार किया गया है. उसके अनुसार मरीजों को विभिन्न स्तर पर उपचार की तमाम सौगातें देते हुए उनके परिजनों को भी रहने खाने के लिए तमाम व्यवस्थाएं प्रस्तावित की गई हैं. दरअसल, एमवॉय अस्पताल में प्रतिदिन करीब 1500 मरीज भर्ती रहते हैं, जो दूर-दराज के क्षेत्रों से आते हैं. मरीजों के परिजनों के रहने के लिये और उनके खाने की व्यवस्था का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके लिये अलग भवन रहेगा. इसमें करीब 300 बेड की व्यवस्था होगी. इसका खर्च लगभग 3 करोड़ रुपये संभावित है.

नई लिफ्टें और डे-केयर सेंटर बनेंगे
एमवॉय अस्पताल की बिल्डिंग करीब 70 साल पुरानी है. इसमें मरीजों और डॉक्टरों के लिये सिर्फ तीन लिफ्ट ही हैं. अस्पताल में तीन और लिफ्ट लगाने की आवश्यकता है, जिसकी संभावित लागत लगभग तीन करोड़ रहेगी. अस्पताल में बहुत से मरीज ऐसे आते हैं, जिन्हें भर्ती करने की आवश्यकता नहीं होती है. परंतु निगरानी में कुछ घंटे रखना पड़ता है. इसके लिए 200 बेड का एक डे-केयर सेंटर बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया है.

इस पर लगभग 5 से 8 करोड़ रुपये की राशि खर्च होना संभावित है. अस्पताल में इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग, लॉन्ड्री, किचन आदि के लिये अलग से विभाग बनाना प्रस्तावित किया गया है. अस्पताल में एयर कंडीशनिंग सिस्टम का आधुनिकरण किया जायेगा. इससे अस्पताल के आईसीयू, ऑपेरशन थिएटर एवं वार्डों में मरीजों को ज्यादा सहूलियत मिल सकेगी, जिसकी संभावित लागत लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये रहेगी.

400 बेड का बनेगा ट्रॉमा सेंटर
एमवॉय अस्पताल में 400 बेड का अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है. दुर्घटनाओं के घायलों के उपचार के लिये यह बेहद मददगार होगा. अभी एमवॉय अस्पताल में रोज 400 से 500 मरीज ट्रॉमा एवं एमएलसी के आते हैं. रोज करीब 20 से 25 ऑपरेशन ट्रॉमा से संबंधित किये जाते हैं. इस सेंटर के निर्माण पर करीब 15 से 20 करोड़ रुपये का व्यय संभावित है.

कैंसर अस्पताल का नया भवन
एमवॉय परिसर में स्थित कैंसर अस्पताल का नया भवन बनाया जाएगा. नये कैंसर अस्पताल के भवन निर्माण की संभावित लागत करीब 40 करोड़ रुपये है. कैंसर अस्पताल में अभी कोबाल्ट पद्धति से मरीजों का इलाज हो रहा है, जो कि पुरानी हो गयी है. लीनियर एक्सीलेरेटर, एचडीआर ब्रेकीथैरेपी मशीन, रेडियोथैरेपी डेडिकेटेड सीटी मशीन, पेट-सीटी मशीन एवं डोसीमेट्रीक सिस्टम की आवश्यकता है. इन मशीनों की अनुमानित लागत 40 करोड़ रुपये है.

बनेंगे मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर
एमवॉय अस्पताल में अभी 18 ऑपरेशन थिएटर हैं. प्रथम चरण में 10 ऑपरेशन थिएटर को मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में बदलने का प्रोजेक्ट है, जिसकी संभावित लागत लगभग 10 करोड़ रुपये रहेगी.

नशा उन्मूलन केन्द्र की होगी स्थापना
अस्पताल परिसर में स्थित मानसिक चिकित्सालय में आधुनिक डी-एडिक्शन सेंटर की स्थापना एवं नशा उन्मूलन केन्द्र बनाया जायेगा. इसमें शराब, भांग, गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर, ड्रग्स आदि के पीड़ित लोगों का सम्पूर्ण इलाज तथा पूनर्वास होगा. इसमें 50 बिस्तरों की व्यवस्था रहेगी, जिसकी संभावित लागत लगभग 10 करोड़ रुपये रहेगी.

अस्पताल में नई लैब का होगा निर्माण
अस्पताल में आधुनिक वाइरोलॉजी लैब की स्थापना की जायेगी. इस लैब के निर्माण की संभावित लागत लगभग 10 करोड़ रुपये रहेगी. नये भवन के निर्माण की संभावित लागत लगभग 10 से 20 करोड़ रुपये होगी.

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिये थिएटर का निर्माण हो चुका है. रोबोटिक सर्जरी के एक्विपमेंट दा विन्ची रोबोट आर्म की कीमत करीब 20 से 25 करोड़ रुपये है.

परिसर का होगा सौंदर्यीकरण
बैठक में बताया गया कि एमवॉय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के कैंपस के सौंदर्यीकरण, सड़कों का चौड़ीकरण, वृक्षारोपण, मल्टी लेवल पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था आदि के कार्य पर 15 से 20 करोड़ रुपये की योजना बनायी जा रही है.

ये कार्य भी हैं प्रस्तावित
अस्पताल में समय की मांग के अनुसार नये स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये. चाचा नेहरू अस्पताल का विस्तार भी प्रस्तावित किया गया है. यह 400 बेड के लिये नये वार्ड बनाये जाना है. इस पर लगभग 10 करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित है. साथ ही विभिन्न बीमारियों के टीकाकरण के लिये अलग से वयस्क टीकाकरण क्लीनिक बनाये जाने के निर्देश दिये गये.

जिला अस्पताल की मर्च्यूरी में शव को चूहों ने कुतरा, जांच में जुटी पुलिस

बैठक में बताया गया कि एमआरटीबी अस्पताल को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाना है. इसकी बेड क्षमता बढ़ाने के साथ नए आधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाया जाना है. बेड संख्या डेढ़ सौ की जायेगी. नया ऑपरेशन थियेटर बनेगा. इसकी संभावित लागत लगभग 5 से 8 करोड़ रुपये रहेगी.

इंदौर। एमवॉय अस्पताल को आदर्श अस्पताल के रूप में विकसित करने की तैयारी हो गई है, जिसे लेकर गुरुवार को शासन और विभाग के संबंधित अधिकारियों की बैठक में अस्पताल के आधुनिक विकास के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की मौजूदगी में इन प्रस्तावों पर स्वीकृति मिल जाएगी.
एमवॉय अस्पताल में प्रतिदिन होतें हैं 1500 मरीज भर्ती
फिलहाल, अस्पताल को अपडेट करने का जो प्रस्ताव तैयार किया गया है. उसके अनुसार मरीजों को विभिन्न स्तर पर उपचार की तमाम सौगातें देते हुए उनके परिजनों को भी रहने खाने के लिए तमाम व्यवस्थाएं प्रस्तावित की गई हैं. दरअसल, एमवॉय अस्पताल में प्रतिदिन करीब 1500 मरीज भर्ती रहते हैं, जो दूर-दराज के क्षेत्रों से आते हैं. मरीजों के परिजनों के रहने के लिये और उनके खाने की व्यवस्था का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके लिये अलग भवन रहेगा. इसमें करीब 300 बेड की व्यवस्था होगी. इसका खर्च लगभग 3 करोड़ रुपये संभावित है.

नई लिफ्टें और डे-केयर सेंटर बनेंगे
एमवॉय अस्पताल की बिल्डिंग करीब 70 साल पुरानी है. इसमें मरीजों और डॉक्टरों के लिये सिर्फ तीन लिफ्ट ही हैं. अस्पताल में तीन और लिफ्ट लगाने की आवश्यकता है, जिसकी संभावित लागत लगभग तीन करोड़ रहेगी. अस्पताल में बहुत से मरीज ऐसे आते हैं, जिन्हें भर्ती करने की आवश्यकता नहीं होती है. परंतु निगरानी में कुछ घंटे रखना पड़ता है. इसके लिए 200 बेड का एक डे-केयर सेंटर बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया है.

इस पर लगभग 5 से 8 करोड़ रुपये की राशि खर्च होना संभावित है. अस्पताल में इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग, लॉन्ड्री, किचन आदि के लिये अलग से विभाग बनाना प्रस्तावित किया गया है. अस्पताल में एयर कंडीशनिंग सिस्टम का आधुनिकरण किया जायेगा. इससे अस्पताल के आईसीयू, ऑपेरशन थिएटर एवं वार्डों में मरीजों को ज्यादा सहूलियत मिल सकेगी, जिसकी संभावित लागत लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये रहेगी.

400 बेड का बनेगा ट्रॉमा सेंटर
एमवॉय अस्पताल में 400 बेड का अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है. दुर्घटनाओं के घायलों के उपचार के लिये यह बेहद मददगार होगा. अभी एमवॉय अस्पताल में रोज 400 से 500 मरीज ट्रॉमा एवं एमएलसी के आते हैं. रोज करीब 20 से 25 ऑपरेशन ट्रॉमा से संबंधित किये जाते हैं. इस सेंटर के निर्माण पर करीब 15 से 20 करोड़ रुपये का व्यय संभावित है.

कैंसर अस्पताल का नया भवन
एमवॉय परिसर में स्थित कैंसर अस्पताल का नया भवन बनाया जाएगा. नये कैंसर अस्पताल के भवन निर्माण की संभावित लागत करीब 40 करोड़ रुपये है. कैंसर अस्पताल में अभी कोबाल्ट पद्धति से मरीजों का इलाज हो रहा है, जो कि पुरानी हो गयी है. लीनियर एक्सीलेरेटर, एचडीआर ब्रेकीथैरेपी मशीन, रेडियोथैरेपी डेडिकेटेड सीटी मशीन, पेट-सीटी मशीन एवं डोसीमेट्रीक सिस्टम की आवश्यकता है. इन मशीनों की अनुमानित लागत 40 करोड़ रुपये है.

बनेंगे मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर
एमवॉय अस्पताल में अभी 18 ऑपरेशन थिएटर हैं. प्रथम चरण में 10 ऑपरेशन थिएटर को मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में बदलने का प्रोजेक्ट है, जिसकी संभावित लागत लगभग 10 करोड़ रुपये रहेगी.

नशा उन्मूलन केन्द्र की होगी स्थापना
अस्पताल परिसर में स्थित मानसिक चिकित्सालय में आधुनिक डी-एडिक्शन सेंटर की स्थापना एवं नशा उन्मूलन केन्द्र बनाया जायेगा. इसमें शराब, भांग, गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर, ड्रग्स आदि के पीड़ित लोगों का सम्पूर्ण इलाज तथा पूनर्वास होगा. इसमें 50 बिस्तरों की व्यवस्था रहेगी, जिसकी संभावित लागत लगभग 10 करोड़ रुपये रहेगी.

अस्पताल में नई लैब का होगा निर्माण
अस्पताल में आधुनिक वाइरोलॉजी लैब की स्थापना की जायेगी. इस लैब के निर्माण की संभावित लागत लगभग 10 करोड़ रुपये रहेगी. नये भवन के निर्माण की संभावित लागत लगभग 10 से 20 करोड़ रुपये होगी.

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिये थिएटर का निर्माण हो चुका है. रोबोटिक सर्जरी के एक्विपमेंट दा विन्ची रोबोट आर्म की कीमत करीब 20 से 25 करोड़ रुपये है.

परिसर का होगा सौंदर्यीकरण
बैठक में बताया गया कि एमवॉय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के कैंपस के सौंदर्यीकरण, सड़कों का चौड़ीकरण, वृक्षारोपण, मल्टी लेवल पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था आदि के कार्य पर 15 से 20 करोड़ रुपये की योजना बनायी जा रही है.

ये कार्य भी हैं प्रस्तावित
अस्पताल में समय की मांग के अनुसार नये स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये. चाचा नेहरू अस्पताल का विस्तार भी प्रस्तावित किया गया है. यह 400 बेड के लिये नये वार्ड बनाये जाना है. इस पर लगभग 10 करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित है. साथ ही विभिन्न बीमारियों के टीकाकरण के लिये अलग से वयस्क टीकाकरण क्लीनिक बनाये जाने के निर्देश दिये गये.

जिला अस्पताल की मर्च्यूरी में शव को चूहों ने कुतरा, जांच में जुटी पुलिस

बैठक में बताया गया कि एमआरटीबी अस्पताल को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाना है. इसकी बेड क्षमता बढ़ाने के साथ नए आधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाया जाना है. बेड संख्या डेढ़ सौ की जायेगी. नया ऑपरेशन थियेटर बनेगा. इसकी संभावित लागत लगभग 5 से 8 करोड़ रुपये रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.