ETV Bharat / state

Indore के MY अस्पताल में ब्लास्ट, कंप्रेसर मशीन फटने से कई घायल

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 7:48 PM IST

इंदौर के एमवाय अस्पताल के ब्लड बैंक में आज शाम अचानक ब्लास्ट हो गया. बताया जा रहा है कि मशीन के एयर कंडीशनर का कंप्रेसर फटने से यह हादसा हुआ है. घटना में कई लोग घायल हो गए हैं.

blast in blood bank of my hospital
एमवाय अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लास्ट

इंदौर। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय स्थित ब्लड बैंक में ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट उस दौरान हुआ जब रिपेरिंग के दौरान एजी टेटर मशीन सुधारी जा रही थी. इसी दौरान मशीन के एयर कंडीशनर का कंप्रेसर फट गया. कंप्रेसर फटने से इतनी तेज धमाका हुआ कि खिड़कियों के कांच टूट गए और छत की सीलिंग नीचे गिर गई. विस्फोट होने के चलते वहां पर मौजूद कर्मचारी सहित 6 लोगों के घायल होने की सूचना है.

मशीन के कंप्रेसर में विस्फोट: दरअसल बुधवार शाम को यह घटना उस वक्त हुई जब ब्लड बैंक में कई लोग मौजूद थे. अचानक मशीन के कंप्रेसर में विस्फोट होने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इससे घबराकर कुछ छात्राएं बेसुध हो गईं. वह मेडिकल स्टूडेंट बताई जा रहीं है. वही कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों को अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना जोरदार हुआ की जिसके चलते ब्लड बैंक में लगा कांच का दरवाजा भी फूट गया. साथ ही वहां रखी मशीनों के आलावा अन्य सामान भी टूट-फूट गए.

blast in blood bank of my hospital
एमवाय अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लास्ट

MP: मुरैना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, 4 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल: इधर घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं शहर की संयोगितागंज पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया एवं पड़ताल की है. इसके अलावा अब इस घटना में जिम्मेदार बताए जा रहे ठेकेदार समेत अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है. वहीं मशीन की रिपेयरिंग के दौरान सुरक्षा उपाय नहीं अपनाने को लेकर भी अब अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि प्रबंधन इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि हादसे में जो घायल हुए हैं उनके नाम हैं-लाला राम पटेल 45, तिशा 19, तन्नू शर्मा 19, सुमित 27, योगेश पंवार 30, रतन दीप रावत.

इंदौर। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय स्थित ब्लड बैंक में ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट उस दौरान हुआ जब रिपेरिंग के दौरान एजी टेटर मशीन सुधारी जा रही थी. इसी दौरान मशीन के एयर कंडीशनर का कंप्रेसर फट गया. कंप्रेसर फटने से इतनी तेज धमाका हुआ कि खिड़कियों के कांच टूट गए और छत की सीलिंग नीचे गिर गई. विस्फोट होने के चलते वहां पर मौजूद कर्मचारी सहित 6 लोगों के घायल होने की सूचना है.

मशीन के कंप्रेसर में विस्फोट: दरअसल बुधवार शाम को यह घटना उस वक्त हुई जब ब्लड बैंक में कई लोग मौजूद थे. अचानक मशीन के कंप्रेसर में विस्फोट होने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इससे घबराकर कुछ छात्राएं बेसुध हो गईं. वह मेडिकल स्टूडेंट बताई जा रहीं है. वही कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों को अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना जोरदार हुआ की जिसके चलते ब्लड बैंक में लगा कांच का दरवाजा भी फूट गया. साथ ही वहां रखी मशीनों के आलावा अन्य सामान भी टूट-फूट गए.

blast in blood bank of my hospital
एमवाय अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लास्ट

MP: मुरैना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, 4 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल: इधर घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं शहर की संयोगितागंज पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया एवं पड़ताल की है. इसके अलावा अब इस घटना में जिम्मेदार बताए जा रहे ठेकेदार समेत अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है. वहीं मशीन की रिपेयरिंग के दौरान सुरक्षा उपाय नहीं अपनाने को लेकर भी अब अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि प्रबंधन इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि हादसे में जो घायल हुए हैं उनके नाम हैं-लाला राम पटेल 45, तिशा 19, तन्नू शर्मा 19, सुमित 27, योगेश पंवार 30, रतन दीप रावत.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.