ETV Bharat / state

Indore Murder पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक व्यक्ति की मौत, आठ लोग घायल

देशभर में दीपावली के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था, लेकिन इस दौरान इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. दोनों पक्षों से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है. (Indore murder Bloody clash) (Bloody clash two sides) (one dead eight injured)

Indore Murder Bloody Clash
दो पक्षों में खूनी संघर्ष एक व्यक्ति की मौत आठ लोग घायल
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 2:14 PM IST

इंदौर। पलासिया थाना थाना क्षेत्र की बड़ी ग्वालटोली में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पिस्टल तान दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तो दोनों पक्षों से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक पक्ष के जगबीर सिंह चौधरी की मौत हो गई. पलासिया पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच शुरू की.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष एक व्यक्ति की मौत आठ लोग घायल

दोनों परिवारों में पुरानी रंजिश : दोनों परिवार एक ही कॉलोनी में रहते हैं. पुरानी रंजिश को लेकर दोनों परिवार एक दूसरे के सामने आ गए. घटनाक्रम में दोनों तरफ से चार- चार लोग घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है. घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए एक पक्ष के कई लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया.

Sidhi Elderly Murder सिरफिरे युवक ने बुजुर्ग की पत्थर मारकर हत्या कर दी, परिजनों ने शव रखकर जाम लगाया, मुआवजे की मांग

पुलिस पर पक्षपात का आरोप : वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि उनका पहले भी विवाद हुआ था और उस समय उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की थी. लगातार दूसरा पक्ष उन्हें सबक सिखाने की धौंस दे रहा था. इसको लेकर भी इंदौर के कई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने उन आवेदनों पर ध्यान नहीं दिया. मृतक के परिजनों का यह भी कहना है कि जिन लोगों ने इस हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया, वह राजनीतिक पहुंच रखते हैं. जिसके कारण उन पर पुलिस आमतौर पर कार्रवाई नहीं करती है. (Indore murder Bloody clash) (Bloody clash two sides) (one dead eight injured)

इंदौर। पलासिया थाना थाना क्षेत्र की बड़ी ग्वालटोली में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पिस्टल तान दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तो दोनों पक्षों से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक पक्ष के जगबीर सिंह चौधरी की मौत हो गई. पलासिया पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच शुरू की.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष एक व्यक्ति की मौत आठ लोग घायल

दोनों परिवारों में पुरानी रंजिश : दोनों परिवार एक ही कॉलोनी में रहते हैं. पुरानी रंजिश को लेकर दोनों परिवार एक दूसरे के सामने आ गए. घटनाक्रम में दोनों तरफ से चार- चार लोग घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है. घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए एक पक्ष के कई लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया.

Sidhi Elderly Murder सिरफिरे युवक ने बुजुर्ग की पत्थर मारकर हत्या कर दी, परिजनों ने शव रखकर जाम लगाया, मुआवजे की मांग

पुलिस पर पक्षपात का आरोप : वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि उनका पहले भी विवाद हुआ था और उस समय उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की थी. लगातार दूसरा पक्ष उन्हें सबक सिखाने की धौंस दे रहा था. इसको लेकर भी इंदौर के कई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने उन आवेदनों पर ध्यान नहीं दिया. मृतक के परिजनों का यह भी कहना है कि जिन लोगों ने इस हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया, वह राजनीतिक पहुंच रखते हैं. जिसके कारण उन पर पुलिस आमतौर पर कार्रवाई नहीं करती है. (Indore murder Bloody clash) (Bloody clash two sides) (one dead eight injured)

Last Updated : Oct 25, 2022, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.