इंदौर। पलासिया थाना थाना क्षेत्र की बड़ी ग्वालटोली में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पिस्टल तान दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तो दोनों पक्षों से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक पक्ष के जगबीर सिंह चौधरी की मौत हो गई. पलासिया पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच शुरू की.
दोनों परिवारों में पुरानी रंजिश : दोनों परिवार एक ही कॉलोनी में रहते हैं. पुरानी रंजिश को लेकर दोनों परिवार एक दूसरे के सामने आ गए. घटनाक्रम में दोनों तरफ से चार- चार लोग घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है. घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए एक पक्ष के कई लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया.
पुलिस पर पक्षपात का आरोप : वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि उनका पहले भी विवाद हुआ था और उस समय उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की थी. लगातार दूसरा पक्ष उन्हें सबक सिखाने की धौंस दे रहा था. इसको लेकर भी इंदौर के कई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने उन आवेदनों पर ध्यान नहीं दिया. मृतक के परिजनों का यह भी कहना है कि जिन लोगों ने इस हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया, वह राजनीतिक पहुंच रखते हैं. जिसके कारण उन पर पुलिस आमतौर पर कार्रवाई नहीं करती है. (Indore murder Bloody clash) (Bloody clash two sides) (one dead eight injured)