इंदौर। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम लगातार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सड़कों पर नजर आ रहा है ताकि लोगों को मास्क के प्रति जागरूक कर सके, जिसको लेकर नगर निगम द्वारा बिना मास्क वालों के चालान भी बनाए जा रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर नगर निगम के कर्मचारी ही कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना मास्क के देखे जा रहे हैं. निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने ऐसे निगम कर्मचारियों पर सख्त होते हुए कार्रवाई की बात कही है.
दरअसल इस पूरे मामले को लेकर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों को मास्क के प्रति गंभीरता रखनी चाहिए, वैसे रख नहीं रहे.बता दें कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही कोरोना महामारी से हम सुरक्षित रह सकते हैं. फिर भी नगर निगम के कर्मचारी अगर मास्क नहीं पहनते हैं तो उन पर भी चालानी कार्रवाई की जाएगी.निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निगम कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गई है. यदि कोई भी व्यक्ति चाहे वह निगम कर्मचारी हो या अन्य, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता पाया जाता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि लगातार इस संबंध में जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, अगर कहीं भी ऐसी स्थिति बनेगी तो उन लोगों पर ना केवल चालानी कार्रवाई की जाएगी बल्कि अनुशासनहीनता की भी कार्रवाई की जाएगी.
अब देखने वाली बात होगी कि किस तरह से बिना मास्क वाले लोगों पर जिला प्रशासन और नगर निगम सख्ती से कार्रवाई करता है. वहीं निगम के कर्मचारियों पर भी किस तरह से कार्रवाई की जाएगी.