ETV Bharat / state

इंदौर निगमकर्मी ही उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइन का मखौल, निगम आयुक्त बोलीं- नहीं करेंगे बर्दाश्त - निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल

इंदौर नगर निगम के कर्मचारी खुद ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं. कर्मचारी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के काम कर रहे हैं. वहीं निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कह रही हैं.

indore muncipal corporation workers are making fun of the guideline
निगम कर्मी ही उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइन का मखौल
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 3:20 PM IST

इंदौर। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम लगातार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सड़कों पर नजर आ रहा है ताकि लोगों को मास्क के प्रति जागरूक कर सके, जिसको लेकर नगर निगम द्वारा बिना मास्क वालों के चालान भी बनाए जा रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर नगर निगम के कर्मचारी ही कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना मास्क के देखे जा रहे हैं. निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने ऐसे निगम कर्मचारियों पर सख्त होते हुए कार्रवाई की बात कही है.

निगम कर्मी ही उड़ा रहे गाइडलाइन का मखौल

दरअसल इस पूरे मामले को लेकर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों को मास्क के प्रति गंभीरता रखनी चाहिए, वैसे रख नहीं रहे.बता दें कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही कोरोना महामारी से हम सुरक्षित रह सकते हैं. फिर भी नगर निगम के कर्मचारी अगर मास्क नहीं पहनते हैं तो उन पर भी चालानी कार्रवाई की जाएगी.निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निगम कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गई है. यदि कोई भी व्यक्ति चाहे वह निगम कर्मचारी हो या अन्य, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता पाया जाता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि लगातार इस संबंध में जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, अगर कहीं भी ऐसी स्थिति बनेगी तो उन लोगों पर ना केवल चालानी कार्रवाई की जाएगी बल्कि अनुशासनहीनता की भी कार्रवाई की जाएगी.

रईसजादों की चल रही थी दारू party : पुलिस ने मारा छापा, कोई bathroom में घुसा, तो कोई bed के नीचे छिपा

अब देखने वाली बात होगी कि किस तरह से बिना मास्क वाले लोगों पर जिला प्रशासन और नगर निगम सख्ती से कार्रवाई करता है. वहीं निगम के कर्मचारियों पर भी किस तरह से कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम लगातार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सड़कों पर नजर आ रहा है ताकि लोगों को मास्क के प्रति जागरूक कर सके, जिसको लेकर नगर निगम द्वारा बिना मास्क वालों के चालान भी बनाए जा रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर नगर निगम के कर्मचारी ही कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना मास्क के देखे जा रहे हैं. निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने ऐसे निगम कर्मचारियों पर सख्त होते हुए कार्रवाई की बात कही है.

निगम कर्मी ही उड़ा रहे गाइडलाइन का मखौल

दरअसल इस पूरे मामले को लेकर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों को मास्क के प्रति गंभीरता रखनी चाहिए, वैसे रख नहीं रहे.बता दें कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही कोरोना महामारी से हम सुरक्षित रह सकते हैं. फिर भी नगर निगम के कर्मचारी अगर मास्क नहीं पहनते हैं तो उन पर भी चालानी कार्रवाई की जाएगी.निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निगम कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गई है. यदि कोई भी व्यक्ति चाहे वह निगम कर्मचारी हो या अन्य, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता पाया जाता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि लगातार इस संबंध में जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, अगर कहीं भी ऐसी स्थिति बनेगी तो उन लोगों पर ना केवल चालानी कार्रवाई की जाएगी बल्कि अनुशासनहीनता की भी कार्रवाई की जाएगी.

रईसजादों की चल रही थी दारू party : पुलिस ने मारा छापा, कोई bathroom में घुसा, तो कोई bed के नीचे छिपा

अब देखने वाली बात होगी कि किस तरह से बिना मास्क वाले लोगों पर जिला प्रशासन और नगर निगम सख्ती से कार्रवाई करता है. वहीं निगम के कर्मचारियों पर भी किस तरह से कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.