इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन ने कहा कि दीक्षारंभ कार्यक्रम में छात्रों को नई शिक्षा नीति समाज के मूल्य वर्तमान शिक्षा सहित अन्य बातों की जानकारी दी गई है. वहीं आज किया गया एमओयू समाज सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. बच्चों को भ्रमित होने से रोकने के लिए उन्हें सही काउंसलिंग सही समय पर दी जाए, यह अत्यंत जरूरी है. इस योजना के तहत बच्चों तक पुलिस और प्रशासन का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. वहीं छात्रों को भी यह जानकारी प्राप्त होती है कि किस तरह से प्रशासन और पुलिस द्वारा उनकी मदद की जाती है.
सोशल मीडिया के प्रति रहना होगा सजग : कलेक्टर मनीष सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में साइबर क्राइम के प्रति सतर्क रहना चाहिए. वर्तमान में युवाओं में नशे का चलन बहुत अधिक हुआ है. इससे बचना चाहिए. यह हमारे स्वास्थ्य और समाज दोनों के लिए घातक है. सोशल मीडिया के उपयोग में भी हमें सावधानी बरतनी चाहिए. हमें ऐसी कोई चीज नहीं शेयर करना चाहिए, जिससे हमें भविष्य में तकलीफ हो. विश्वविद्यालय के छात्रों ने यातायात जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और पूर्ण विश्वास है कि स्टूडेंट-पुलिस कैडेट योजना के प्रति जन जागृति तथा मास्टर ट्रेनर के रूप में भी विश्व विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा हर संभव सहभागिता निभाई जाएगी.
जिले के 19 स्कूलों में जारी है योजना : डीसीपी मनीषा पाठक ने कहा कि स्टूडेंट-पुलिस कैडेट योजना 8वीं एवं 9वीं के छात्रों को टारगेट कर उन्हें आवश्यक काउंसलिंग प्रदान करने में सहायक होती है. पूर्व में भी इस योजना के तहत स्टूडेंट द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई है, जिससे अन्य बच्चों में भी प्रशासन एवं पुलिस के प्रति विश्वास का भाव बढ़ा है. स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना केंद्र सरकार की योजना है. इसे अभी जिले के 19 शासकीय विद्यालयों में संचालित किया जा रहा है. इस योजना के तहत बच्चों को ड्रिल ट्रेनिंग स्ट्रेस ट्रेनिंग पर्सनैलिटी डेवलपमेंट काउंसलिंग आदि प्रदान किए जाते हैं. MoU DAVV, MoU District Administration, Student Police Cadet Scheme