ETV Bharat / state

Indore Muhadi Fall: सेल्फी ने ली जान, इंदौर में पिकनिक मनाने गया युवक गहरी खाई में गिरा, घंटों बाद मिला शव - Youth dies after falling into ditch in Indore

इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में हादसा हो गया. पिकनिक मनाने पहुंचा युवक मुहाड़ी फॉल में फिसल गया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबिक दो को बचा लिया गया. यह हादसा सेल्फी लेने के दौरान हुई. (Indore Mohadi Falls Incident)

Indore Mohadi Falls Incident
इंदौर मोहाडी जलप्रपात हादसा
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 6:59 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 8:39 PM IST

इंदौर मोहाडी जलप्रपात में सेल्फी ने युवक की ली जान

इंदौर। मॉनसून आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल जाते हैं, कोई पिकनिक मनाने किसी अच्छे वॉटर पार्क की जगह चुनता है तो कोई नदी या तालाब के पास समय बिताने जाता है और अक्सर ही ऐसे मौकों पर कोई न कोई घटना घटित होती है. ऐसा ही मामला एमपी के इंदौर जिले से सामने आया है. जहां खजराना क्षेत्र का युवक पिकनिक मनाने के लिए खुडैल थाना क्षेत्र में मौजूद एक पिकनिक स्पॉट पर पहुंचा. इसी दौरान वहां पर सेल्फी लेते समय हादसा हो गया और तीनों गहरी खाई में एक वॉटर फाल में गिर गए. जिसके कारण एक युवक की मौत हो गई. दो युवकों को रेस्क्यू कर बचाया गया. इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. (Youth Dies After Falling into Ditch In Indore)

मौत की सेल्फी: इंदौर के समीप खुड़ैल थाना क्षेत्र के मोहाड़ी फॉल पर इंदौर खजराना के कुछ युवक पिकनिक मनाने शनिवार को गए थे. यहां पर सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से तीनों युवक गहरी खाई में गिर गए. एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक 6 बहनों का इकलौता भाई था. ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम कई घंटों के रेस्क्यू के बाद दोनों के शवों को पानी के अंदर से निकाला.

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

दो को बचाया और एक की मौत: खुड़ैल थाना चौकी इंचार्ज सत्येन्द्र सिंह सिसौदिया के अनुसार, शनिवार को खजराना थाना क्षेत्र के कुछ मुहाडी फॉल में सेल्फी के दौरान युवक पानी में डूब गया. उसकी मौके पर मौत हो गई. मोईन जोकि फर्स्ट ईयर का छात्र बताया जा रहा है. पैर फिसलने से वह पानी में जा गिरा. उसका दोस्त इरफान और अनस भी उसके साथ थे. सूचना के बाद पुलिस द्वारा एसडीआरएफ को इस पूरे मामले की जानकारी दी. कई घंटों की मेहनत के बाद इरफान और अनस को बचा लिया गया, लेकिन मोईन गहरे पानी में डूब गए. जिससे उसकी मौत हो गई. रविवार दोपहर करीब 12 बजे रेस्क्यू करके मोईन के शव को पानी से बाहर निकाला गया.

इंदौर मोहाडी जलप्रपात में सेल्फी ने युवक की ली जान

इंदौर। मॉनसून आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल जाते हैं, कोई पिकनिक मनाने किसी अच्छे वॉटर पार्क की जगह चुनता है तो कोई नदी या तालाब के पास समय बिताने जाता है और अक्सर ही ऐसे मौकों पर कोई न कोई घटना घटित होती है. ऐसा ही मामला एमपी के इंदौर जिले से सामने आया है. जहां खजराना क्षेत्र का युवक पिकनिक मनाने के लिए खुडैल थाना क्षेत्र में मौजूद एक पिकनिक स्पॉट पर पहुंचा. इसी दौरान वहां पर सेल्फी लेते समय हादसा हो गया और तीनों गहरी खाई में एक वॉटर फाल में गिर गए. जिसके कारण एक युवक की मौत हो गई. दो युवकों को रेस्क्यू कर बचाया गया. इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. (Youth Dies After Falling into Ditch In Indore)

मौत की सेल्फी: इंदौर के समीप खुड़ैल थाना क्षेत्र के मोहाड़ी फॉल पर इंदौर खजराना के कुछ युवक पिकनिक मनाने शनिवार को गए थे. यहां पर सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से तीनों युवक गहरी खाई में गिर गए. एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक 6 बहनों का इकलौता भाई था. ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम कई घंटों के रेस्क्यू के बाद दोनों के शवों को पानी के अंदर से निकाला.

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

दो को बचाया और एक की मौत: खुड़ैल थाना चौकी इंचार्ज सत्येन्द्र सिंह सिसौदिया के अनुसार, शनिवार को खजराना थाना क्षेत्र के कुछ मुहाडी फॉल में सेल्फी के दौरान युवक पानी में डूब गया. उसकी मौके पर मौत हो गई. मोईन जोकि फर्स्ट ईयर का छात्र बताया जा रहा है. पैर फिसलने से वह पानी में जा गिरा. उसका दोस्त इरफान और अनस भी उसके साथ थे. सूचना के बाद पुलिस द्वारा एसडीआरएफ को इस पूरे मामले की जानकारी दी. कई घंटों की मेहनत के बाद इरफान और अनस को बचा लिया गया, लेकिन मोईन गहरे पानी में डूब गए. जिससे उसकी मौत हो गई. रविवार दोपहर करीब 12 बजे रेस्क्यू करके मोईन के शव को पानी से बाहर निकाला गया.

Last Updated : Jul 2, 2023, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.