ETV Bharat / state

फेमिना मिस इंडिया के लिए आयोजित समारोह में इंदौर की मॉडल्स करेंगी MP का प्रतिनिधित्व - इंदौर मॉडल्स

फेमिना मिस इंडिया कंपटीशन में प्रतिनिधित्व करने का मौका प्रदेश की मॉडल्स को मिला है. इंदौर की अंजली पवार, गरिमा यादव और सताक्षी बनोत दिल्ली में आयोजित होने वाले नॉर्थ जोनल समारोह में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी.

इंदौर मॉडल्स
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 10:36 PM IST


इंदौर। फेमिना मिस इंडिया कंपटीशन में प्रतिनिधित्व करने का मौका प्रदेश की मॉडल्स को मिला है. इंदौर की अंजली पवार, गरिमा यादव और सताक्षी बनोत दिल्ली में आयोजित होने वाले नॉर्थ जोनल समारोह में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी.

फेमिना मिस इंडिया के लिए इंदौर में ऑडिशन हुआ था. जिसमें राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इस ऑडिशन में रैंप वॉक के साथ-साथ कई अलग-अलग राउंड भी थे. इस प्रतियोगिता में शहर की अंजली पवार और गरिमा यादव के साथ ही महू से सताक्षी बनोत भी सेलेक्ट हुई हैं. जो दिल्ली में आयोजित होने वाले नॉर्थ जोनल क्राउनिंग समारोह में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी.

indore

मीडिया से बात करते हुए अंजली पवार ने बताया कि फेमिना मिस इंडिया बनना हर किसी का ख्वाब होता है, इसके लिए पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने तैयारी की है. शहर से ही सेलेक्ट हुई गरिमा यादव और सताक्षी ने बताया कि इससे पहले फेमिना मिस इंडिया रही विजेताओं को देखकर उन्हें हमेशा प्रेरणा मिली है और उनका प्रयास है कि इस बार ये क्रॉउन मध्यप्रदेश के किसी प्रतिभागी को मिले.


इंदौर। फेमिना मिस इंडिया कंपटीशन में प्रतिनिधित्व करने का मौका प्रदेश की मॉडल्स को मिला है. इंदौर की अंजली पवार, गरिमा यादव और सताक्षी बनोत दिल्ली में आयोजित होने वाले नॉर्थ जोनल समारोह में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी.

फेमिना मिस इंडिया के लिए इंदौर में ऑडिशन हुआ था. जिसमें राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इस ऑडिशन में रैंप वॉक के साथ-साथ कई अलग-अलग राउंड भी थे. इस प्रतियोगिता में शहर की अंजली पवार और गरिमा यादव के साथ ही महू से सताक्षी बनोत भी सेलेक्ट हुई हैं. जो दिल्ली में आयोजित होने वाले नॉर्थ जोनल क्राउनिंग समारोह में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी.

indore

मीडिया से बात करते हुए अंजली पवार ने बताया कि फेमिना मिस इंडिया बनना हर किसी का ख्वाब होता है, इसके लिए पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने तैयारी की है. शहर से ही सेलेक्ट हुई गरिमा यादव और सताक्षी ने बताया कि इससे पहले फेमिना मिस इंडिया रही विजेताओं को देखकर उन्हें हमेशा प्रेरणा मिली है और उनका प्रयास है कि इस बार ये क्रॉउन मध्यप्रदेश के किसी प्रतिभागी को मिले.

Intro:फेमिना मिस इंडिया कंपटीशन में मध्य प्रदेश से प्रतिनिधित्व करने का मौका इंदौर की मॉडल्स को मिला है इंदौर की अंजली पवार गरिमा यादव और सताक्षी बनोत दिल्ली में आयोजित होने वाले नॉर्थ जोनल के समारोह में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे


Body:फेमिना मिस इंडिया के लिए इंदौर में ऑडिशन लिए गए थे जिसमें राज्य के विभिन्न हिस्सो से आये 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था इस ऑडिशन में रैंप वॉक के साथ साथ कई अलग अलग राउंड भी थे इस प्रतियोगिता में शहर की अंजली पवार और गरिमा यादव के साथ ही इंदौर के समीप महू से सताक्षी बनोत भी सिलेक्ट हुई है अब मध्य प्रदेश की टॉप 3 लड़कियां दिल्ली में आयोजित होने वाले नॉर्थ जोनल क्राउनिंग समारोह में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी मीडिया से बात करते हुए अंजली पवार ने बताया कि फेमिना मिस इंडिया बनना हर किसी का ख्वाब होता है और इसके लिए पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने तैयारी की है शहर से ही सिलेक्ट हुई गरिमा यादव और सताक्षी ने बताया कि इससे पहले फेमिना मिस इंडिया रही विजेताओं को देखकर उन्हें हमेशा प्रेरणा मिली है और उनका प्रयास है कि इस बार यह क्रॉउन मध्य प्रदेश के किसी प्रतिभागी को मिले

बाईट - अंजलि पवार
बाईट - सताक्षी बनोत
बाईट - गरिमा यादव


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.