इंदौर। अब क्रिकेट के मैचों में भी राजनीति के दांव पेच नजर आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा इंदौर में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा आयोजित विधायक ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान दिखाई दिया. जहां पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह की बॉलिंग पर हाल ही में कांग्रेस में पहुंचे दीपक जोशी बैटिंग करते नजर आए. विधायक ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विधायक संजय शुक्ला भी जयवर्धन की बॉलिंग पर चौके छक्के लगाते दिखे. इस दौरान दीपक जोशी ने कहा कि ''आगामी चुनाव में सबको मिलकर शिवराज सिंह का विकेट गिराना है.''
खेल कार्यक्रम में चले राजनीति के तीर: इस आयोजन में जब समापन की भाषण बाजी शुरू हुई तो राजनीति के तीर भी खूब चले. दरअसल क्रिकेट प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 की 200 क्रिकेट टीमों के बीच हुए विधायक ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा का समापन शुक्रवार रात को हुआ. इस समापन समारोह में भाग लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह एक साथ मौजूद थे. हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने के बाद इंदौर में दीपक जोशी का यह पहला कार्यक्रम था, जिसमें उन्होंने भाग लिया. खेल के इस कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में इन दोनों नेताओं ने राजनीति के तीर भी खूब चलाएं.
Also Read: |
चुनाव में शिवराज सिंह का गिराना है विकेट: दीपक जोशी ने कहा कि ''CM शिवराज का विकेट भी हमको गिराना है. मैं राजनीति की पिच का पुराना खिलाड़ी हूं. जब छात्र राजनीति में था तब शिवराज सिंह चौहान का कप्तान था, मैं अध्यक्ष था और वो मेरे नीचे काम करते थे. अगला मैच नवंबर में चुनाव वाला खेला जाएगा. उसमें आप सभी को शिवराज सिंह चौहान का भी विकेट गिराना है.'' पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि ''पूरे प्रदेश में धुंआधार बैटिंग करने वाले जीतू पटवारी आज संजय शुक्ला की पिच पर प्लेट-प्लेट खेल रहे हैं. जयवर्धन ने विधायक संजय शुक्ला को खेल प्रतियोगिता की शुभकामनाएं देते हुए कहा आप जिस काम की इंदौर में शुरुआत करते हैं फिर प्रदेश के कांग्रेस नेता वे काम करते हैं. आपने कथा करवाई तो अब सब जगह कथा हो रही है. अब क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया तो देखो सब जगह क्रिकेट चालू हो गया.''