ETV Bharat / state

मंत्री तुलसी सिलावट की दीपक जोशी को नसीहत, कांग्रेस में जाने से पहले कर लेना था चिंतन - मंत्री तुलसी सिलावट की दीपक जोशी को नसीहत

चुनावी साल में बीजेपी को झटका देते हुए दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हो गए. इस पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने दीपक जोशी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें इतना पड़ा फैसला लेने से पहले एक बार अच्छे से सोच लेना था. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में बल्कि विश्व में भाजपा से बड़ी कोई पार्टी नहीं है.

Minister Tulsi Silavat advice to Deepak Joshi
मंत्री तुलसी सिलावट की दीपक जोशी को नसीहत
author img

By

Published : May 7, 2023, 7:15 AM IST

Updated : May 7, 2023, 7:27 AM IST

मंत्री तुलसी सिलावट का बयान

इंदौर। भाजपा के पूर्व विधायक एवं मंत्री रहे दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर शनिवार को प्रदेश भर में राजनीतिक माहौल गर्माता रहा. इस दौरान कांग्रेसी खेमे में खुशी नजर आई. वहीं, भाजपा नेता इस पूरे मामले से बचते नजर आए. इधर इस मामले पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने दीपक जोशी के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस में जाने से पहले दीपक जोशी को एक बार चिंतन जरूर कर लेना चाहिए था.

भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी: मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर पुहंचे. उन्होंने दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि ''इस मामले को लेकर में संगठन पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन यह बात स्पष्ट है कि इस स्थिति को पार्टी संगठन बहुत गंभीरता से ले रहा है. दीपक जोशी भाजपा में उपेक्षित और परेशान थे, इस सवाल पर उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा आप देख सकते हैं मैं यहां कैसा महसूस कर रहा हूं, मैं भी तो कांग्रेस से आया हूं, लेकिन मैं गर्व से कह सकता हूं कि देश में बल्कि विश्व में भाजपा से बड़ी कोई पार्टी नहीं है.'' लिहाजा दीपक जोशी ने गलती की, इस सवाल पर उनका कहना था कि उन्हें इस मामले में चिंतन कर लेना चाहिए था.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

  1. Deepak Joshi Join Congress: दीपक जोशी बोले 'मेरी पत्नी की मौत का कारण CM शिवराज,नहीं मिलने दी एंबुलेंस'
  2. MP Assembly Election 2023: बीजेपी के लिए ये ‘तस्वीर’ अच्छी नहीं है!
  3. एमपी BJP को एक और झटका! इस पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

भाजपा में नजरअंदाज किए गए जोशी: गौरतलब है कि दीपक जोशी ने पार्टी में अपनी उपेक्षा और सुनवाई नहीं होने के चलते कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है. वहीं, अब उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल दीपक जोशी के पिता कैलाश जोशी बागली विधानसभा से करीब 4 दशक तक विधायक रहे. उन्हीं की परंपरा पर चलते हुए दीपक जोशी भी विधायक और मंत्री रहे हैं. हाल ही में सिंधिया समर्थक मनोज चौधरी के कारण उन्हें अपनी हाटपिपलिया सीट छोड़नी पड़ी थी, इसी बात से जोशी नाराज थे. इसके बाद उन्होंने पार्टी फोरम पर कई बार अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी. यही वजह रही कि उन्होंने शनिवार को पार्टी को अलविदा कह दिया.

मंत्री तुलसी सिलावट का बयान

इंदौर। भाजपा के पूर्व विधायक एवं मंत्री रहे दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर शनिवार को प्रदेश भर में राजनीतिक माहौल गर्माता रहा. इस दौरान कांग्रेसी खेमे में खुशी नजर आई. वहीं, भाजपा नेता इस पूरे मामले से बचते नजर आए. इधर इस मामले पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने दीपक जोशी के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस में जाने से पहले दीपक जोशी को एक बार चिंतन जरूर कर लेना चाहिए था.

भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी: मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर पुहंचे. उन्होंने दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि ''इस मामले को लेकर में संगठन पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन यह बात स्पष्ट है कि इस स्थिति को पार्टी संगठन बहुत गंभीरता से ले रहा है. दीपक जोशी भाजपा में उपेक्षित और परेशान थे, इस सवाल पर उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा आप देख सकते हैं मैं यहां कैसा महसूस कर रहा हूं, मैं भी तो कांग्रेस से आया हूं, लेकिन मैं गर्व से कह सकता हूं कि देश में बल्कि विश्व में भाजपा से बड़ी कोई पार्टी नहीं है.'' लिहाजा दीपक जोशी ने गलती की, इस सवाल पर उनका कहना था कि उन्हें इस मामले में चिंतन कर लेना चाहिए था.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

  1. Deepak Joshi Join Congress: दीपक जोशी बोले 'मेरी पत्नी की मौत का कारण CM शिवराज,नहीं मिलने दी एंबुलेंस'
  2. MP Assembly Election 2023: बीजेपी के लिए ये ‘तस्वीर’ अच्छी नहीं है!
  3. एमपी BJP को एक और झटका! इस पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

भाजपा में नजरअंदाज किए गए जोशी: गौरतलब है कि दीपक जोशी ने पार्टी में अपनी उपेक्षा और सुनवाई नहीं होने के चलते कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है. वहीं, अब उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल दीपक जोशी के पिता कैलाश जोशी बागली विधानसभा से करीब 4 दशक तक विधायक रहे. उन्हीं की परंपरा पर चलते हुए दीपक जोशी भी विधायक और मंत्री रहे हैं. हाल ही में सिंधिया समर्थक मनोज चौधरी के कारण उन्हें अपनी हाटपिपलिया सीट छोड़नी पड़ी थी, इसी बात से जोशी नाराज थे. इसके बाद उन्होंने पार्टी फोरम पर कई बार अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी. यही वजह रही कि उन्होंने शनिवार को पार्टी को अलविदा कह दिया.

Last Updated : May 7, 2023, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.