ETV Bharat / state

Indore Metro Train: अगले साल से शुरू हो सकेगा मेट्रो का कमर्शियल ऑपरेशन, 15 सितंबर तक होगा ट्रायल रन

मेट्रो कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने मेट्रो के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर निर्माणकर्ता एजेंसी को तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं. बता दें मेट्रो ट्रेन का कमर्शियल ऑपरेशन अगले साल मई तक शुरू हो सकेगा. हालांकि, ट्रायल रन 15 सितंबर तक किया जा सकेगा.

Indore Metro News
15 सितंबर तक होगा मेट्रो का ट्रायल रन
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 9:38 PM IST

मेट्रो के निर्माण अधीन कार्यों का किया निरीक्षण

इंदौर। भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए तमाम प्रयासों के बावजूद मेट्रो ट्रेन का कमर्शियल ऑपरेशन अगले साल मई तक हो सकेगा. हालांकि, ट्रायल रन 15 सितंबर तक किया जा सकेगा. गुरुवार को मेट्रो कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने मेट्रो के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर निर्माणकर्ता एजेंसी को तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, राज्य सरकार ने मेट्रो ट्रेन चलाने की घोषणा के वक्त 10 सितंबर की डेडलाइन दी थी, लेकिन लगातार जारी काम के बावजूद मेट्रो ट्रेन का कमर्शियल ऑपरेशन अगले साल तक ही हो सकेगा. उस दौरान भी इंदौर में मेट्रो ट्रेन सिर्फ गांधीनगर से रेडिसन होटल तक चलाई जा सकेगी, जबकि शेष शहर में काम अन्य वर्षों में पूरा हो सकेगा.

एमडी ने अधिकारियों को दिए निर्देशः वहीं, मेट्रो की साइट पर पहुंचे एमडी सिंह ने मेट्रो के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समूचा कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ दिन-रात चलाया जाए, ताकि सितम्बर के माह में ट्रायल रन किया जा सके. निरीक्षण के उपरांत एमडी ने बताया कि मेट्रो के डेढ़ किलोमीटर ट्रायल रन के लिए लगातार काम चल रहा है. कार्य तय समय पर पूरा करने की कोशिश है. उन्होंने बताया कि जल्द ही बड़ोदरा से 2 कोच तैयार होकर इंदौर पहुंच जाएंगे, जबकि एक अन्य कोच भी इसी दौरान लाया जाएगे, जिसके जरिए 15 सितंबर तक ट्रायल रन करवाने की तैयारी है.

3 शिफ्ट में हो रहा कामः एमडी सिंह ने बताया कि करीब 6 किलोमीटर के हिस्से में पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया है. जिन 3 स्टेशनों से होकर मेट्रो को गुजरना है, उसका 60 फीसदी काम पूरा हो गया है. मेट्रो की बोगियां पटरियों तक ले जाने में एक हफ्ता लगेगा. इसके लिए करीब 2000 कर्मचारियों को अभी तीन शिफ्ट में काम के लिए लगाया जा रहा है. बता दें इंदौर में शुरूआत में लाइट मेट्रो चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें :-

ट्रायल रन के लिए कोच शीघ्र पहुंचेंगे इंदौरः मनीष सिंह ने बताया कि ट्रायल रन के लिए कोच शीघ्र इंदौर पहुंचेंगे. ट्रायल रन गांधी नगर से लेकर रेडिसन तक होगा. निरीक्षण के बाद सिंह ने कहा कि ट्रायल रन के लिए जो कार्य है वह ठीक ढंग से चल रहे है. उन्होंने कहा कि ट्रायल रन के लिए एक ही लाइन की आवश्यकता है. प्लेट फार्म का काम भी चल रहा है.

मेट्रो के निर्माण अधीन कार्यों का किया निरीक्षण

इंदौर। भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए तमाम प्रयासों के बावजूद मेट्रो ट्रेन का कमर्शियल ऑपरेशन अगले साल मई तक हो सकेगा. हालांकि, ट्रायल रन 15 सितंबर तक किया जा सकेगा. गुरुवार को मेट्रो कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने मेट्रो के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर निर्माणकर्ता एजेंसी को तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, राज्य सरकार ने मेट्रो ट्रेन चलाने की घोषणा के वक्त 10 सितंबर की डेडलाइन दी थी, लेकिन लगातार जारी काम के बावजूद मेट्रो ट्रेन का कमर्शियल ऑपरेशन अगले साल तक ही हो सकेगा. उस दौरान भी इंदौर में मेट्रो ट्रेन सिर्फ गांधीनगर से रेडिसन होटल तक चलाई जा सकेगी, जबकि शेष शहर में काम अन्य वर्षों में पूरा हो सकेगा.

एमडी ने अधिकारियों को दिए निर्देशः वहीं, मेट्रो की साइट पर पहुंचे एमडी सिंह ने मेट्रो के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समूचा कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ दिन-रात चलाया जाए, ताकि सितम्बर के माह में ट्रायल रन किया जा सके. निरीक्षण के उपरांत एमडी ने बताया कि मेट्रो के डेढ़ किलोमीटर ट्रायल रन के लिए लगातार काम चल रहा है. कार्य तय समय पर पूरा करने की कोशिश है. उन्होंने बताया कि जल्द ही बड़ोदरा से 2 कोच तैयार होकर इंदौर पहुंच जाएंगे, जबकि एक अन्य कोच भी इसी दौरान लाया जाएगे, जिसके जरिए 15 सितंबर तक ट्रायल रन करवाने की तैयारी है.

3 शिफ्ट में हो रहा कामः एमडी सिंह ने बताया कि करीब 6 किलोमीटर के हिस्से में पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया है. जिन 3 स्टेशनों से होकर मेट्रो को गुजरना है, उसका 60 फीसदी काम पूरा हो गया है. मेट्रो की बोगियां पटरियों तक ले जाने में एक हफ्ता लगेगा. इसके लिए करीब 2000 कर्मचारियों को अभी तीन शिफ्ट में काम के लिए लगाया जा रहा है. बता दें इंदौर में शुरूआत में लाइट मेट्रो चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें :-

ट्रायल रन के लिए कोच शीघ्र पहुंचेंगे इंदौरः मनीष सिंह ने बताया कि ट्रायल रन के लिए कोच शीघ्र इंदौर पहुंचेंगे. ट्रायल रन गांधी नगर से लेकर रेडिसन तक होगा. निरीक्षण के बाद सिंह ने कहा कि ट्रायल रन के लिए जो कार्य है वह ठीक ढंग से चल रहे है. उन्होंने कहा कि ट्रायल रन के लिए एक ही लाइन की आवश्यकता है. प्लेट फार्म का काम भी चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.