इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले महेश्वर के उद्योगपति के इकलौते बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विजयनगर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आने वाले दिनों में खुलासा होने की बात कही जा रही है.
हॉस्टल में रहता था शशांक: पूरा मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित हॉस्टल में रहकर एमबीए की पढ़ाई करने वाले शशांक शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह एक निजी कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. आज बुधवार सुबह उसके परिजनों ने शशांक को फोन लगाया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद परिजनों ने उसके मित्र को फोन लगाकर शशांक के हॉस्टल में पहुंचाया. शशांक के मित्र ने हॉस्टल जाकर काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन शशांक के द्वारा किस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई.
हार्ट अटैक से मौत की आशंका: इसके बाद शशांक के दोस्त ने हॉस्टल वार्डन सहित अन्य लोगों को जानकारी दी. शशांक के कमरे को तोड़कर जब अंदर देखा गया तो वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. इसके बाद इस पूरे मामले की सूचना विजयनगर पुलिस को दी गई. विजय नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. फिलहाल यह संभावना जताई जा रही है कि संभवत हार्ट अटैक के कारण शशांक की मौत हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है.
Also Read: संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
उद्योगपति का एकलौता बेटा था शशांक: पुलिस ने इस पूरे मामले में मृतक का मोबाइल भी जब्त किया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है. वहीं, मृतक महेश्वर के एक उद्योगपति का एकलौता पुत्र बताया जा रहा है. लेकिन पढ़ाई के चलते वह इंदौर में ही रह रहा था. वही डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि ''पूरे ही मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है. फिलहाल पूरा घटनाक्रम अभी संदिग्ध बना हुआ है.''