Shopping malls New Rule: सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava Mayor) ने ऐसा बयान दिया कि हर ओर अब उनके ही चर्चे हैं. बयान राम मंदिर के उद्धाटन समारोह (Ram Mandir Inaugration) से जुड़ा होने की वजह से तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, महापौर ने कहा है कि जिन रेस्टोरेंट, मॉल्स आदि ने क्रिसमस ट्री और सेंटा क्लॉज लगा रखे थे, उन्हें राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने में क्या समस्या है? इंदौर की जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी.
-
सांता क्लाज और क्रिसमस ट्री लगे हुए हैं तो फिर सभी संस्थान राम मंदिर की प्रतिकृति क्यों नहीं लगा रहे हैं इंदौर की जनता देगी जवाब...महापौर pic.twitter.com/2j9my6Ealo
— SanjayGupta_Journalist (@sanjaygupta1304) January 8, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सांता क्लाज और क्रिसमस ट्री लगे हुए हैं तो फिर सभी संस्थान राम मंदिर की प्रतिकृति क्यों नहीं लगा रहे हैं इंदौर की जनता देगी जवाब...महापौर pic.twitter.com/2j9my6Ealo
— SanjayGupta_Journalist (@sanjaygupta1304) January 8, 2024सांता क्लाज और क्रिसमस ट्री लगे हुए हैं तो फिर सभी संस्थान राम मंदिर की प्रतिकृति क्यों नहीं लगा रहे हैं इंदौर की जनता देगी जवाब...महापौर pic.twitter.com/2j9my6Ealo
— SanjayGupta_Journalist (@sanjaygupta1304) January 8, 2024
ये है इंदौर महापौर का पूरा बयान
इंदौर के महापौर (Indore mayor) पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कहा- ' सारे मॉल्स, रेस्टोरेंट्स और संस्थानों को हमने राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने का आग्रह किया था. कई लोगों के मन में यह विषय था, तो मेरा उनसे यह कहना है कि यदि 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक और अभी भी कई जगहों पर सेंटा क्लॉज और क्रिसमस ट्री लगे हुए हैं और वो लगाने से अगर आपको आपत्ति नहीं है तो आपको राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने से आपत्ति नहीं होनी चाहिए. और यदि इस प्रकार से किसी ने राममय उत्सव में अकारण असहयोग किया, तो इंदौर की जनता उनको भी जवाब देना जानती है.
इंदौर महापौर के बयान पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने बयान के अंत में कहा, 'यह राम जी का काम है, राम राज्य का काम है और मुझे नहीं लगता कि किसी को इसमें आपत्ति होगी.' एक ओर जहां उनके बयान की जमकर तारीफ हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर उनके बयान का विरोध (lord ram replica Indore) भी हो रहा है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर मिलजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. सुरेंद्र नाम के यूजर ने लिखा - 'कुछ नहीं बस ये रावण के भक्तों को जगाने का न्यौता है.' अमित नाम के यूजर ने लिखा- 'इंदौर के महापौर ने बहुत सही जगह हथौड़ा मारा है.' रिक्की नाम के यूजर ने लिखा- 'ये तानाशाही है'.