इंदौर। नगर निगम की बजट बैठक के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच हुए विवाद के बाद बीजेपी ने लसूड़िया थाने पर जमकर हंगामा किया. बीजेपी का आरोप है कि पुलिस ने सरकार के दबाव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया है. 3 घंटे से अधिक चले हंगामे के बाद पुलिस ने कुछ लोगों पर प्रकरण दर्ज किया. इस दौरान बीजेपी से जुड़े पार्षद थाने में ही धरने पर बैठे रहे.
- इंदौर की महापौर ने आरोप लगाया है, कि बैठक के दौरान सुरक्षा की मांग की गई थी लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया.
- मालिनी गौड़ का आरोप है कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बैठक में घुसकर बीजेपी के पार्षदों और एमआईसी सदस्यों के साथ हाथापाई की.
- महापौर और बीजेपी पार्षद इस मामले को लेकर लसूड़िया थाने पहुंचे, जहां पुलिस पर आरोप लगाया कि सरकार के दवाब में कार्रवाई नहीं की जा रही है.
- सुनवाई नहीं होने पर मेयर और पार्षद थाने में ही धरने पर बैठ गए, इस दौरान थाने पर बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश सोनकर और सुदर्शन गुप्ता भी पहुंच गये.
- 3 घंटे हंगामे के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी, बीजेपी पार्षदों और पुलिसकर्मियों बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.