इंदौर। शहर में पिछले दिनों लसुड़िया थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई थी. शादी समारोह में बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि विगत दिनों संगम प्राइड मैरिज गार्डन बायपास रोड पर शादी समारोह से बैग चोरी होने की घटना हुई थी. पुलिस को कुछ तथ्य मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर पचोर जिला राजगढ़ भेजी. टीम ने राजगढ़ जिले के बोडा थाना क्षेत्र में 4 दिन तक डेरा डाला.
आरोपी से गहने बरामद : इसके बाद चोरी के आरोपी रितेश पिता राजपाल सिंह को पकड़ा. उसने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली. उससे सोने का हार, एक माथे का टीका, एक चांदी का कंदोरा, नाक की नथनी सहित कुल ₹4 लाख का माल पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को पकड़ा जा सकता है. क्योंकि चोरी की वारदात आरोपी अकेले नहीं बल्कि गैंग के साथ करता था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह वारदात स्थल पर लोगों से घुलमिल जाता था. इसी दौरान वह गहने चुरा लेता था. वारदात में उसका साथ कुछ महिलाएं देती थीं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
फर्जी किरायानामा पर केस दर्ज : इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में रहने वाले भगवान सिंह चौहान उम्र 66 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा 2008 न्यायालय में सिविल प्रकरण लगाया गया. जिस पर किराएदार द्वारा 1972 की कुछ किराएनामे की रसीद प्रस्तुत की गईं. जिनकी जांच पड़ताल में पाया गया कि यह रसीद पूरी तरह से फर्जी हैं. जिसके बाद पुलिस ने जितेंद्र बोराडे नामक व्यक्ति के खिलाफ 420 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. बताया जा रहा है प्रकरण में जो आरोपी बनाए गए हैं, उन्होंने 2018 में चार रसीद प्रस्तुत की थी, जोकि मनोरमा बाई के नाम से थी. जांच की गई तो पाया गया कि मनोरमा बाई की मृत्यु 1961 में ही हो गई थी.