ETV Bharat / state

Indore Crime News: महू में सैन्यकर्मी के खिलाफ 1 करोड़ रुपये गबन करने का केस दर्ज - सैन्य कर्मी के खिलाफ गबन का केस

इंदौर जिले की महू पुलिस ने एक सैन्यकर्मी के खिलाफ गबन का केस दर्ज किया है. इस बारे में सेना के अधिकारियों ने पुलिस को एक पत्र लिखा था. आरोप है कि सैन्य कर्मी ने एक करोड़ की राशि गबन की है.

Army man booked for misappropriating
Etv Bharatसैन्यकर्मी के खिलाफ 1 करोड़ रुपये गबन करने का केस दर्ज
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 2:40 PM IST

इंदौर (Agency,PTI)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में पुलिस ने सेना के एक हवलदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वह सेना की निशानेबाजी इकाई (एएमयू) में लिपिक के पद पर तैनात है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपने रिश्तेदार के बैंक खाते में राशि स्थानांतरित करके एक करोड़ रुपये के सरकारी धन का गबन किया है. सेना के अधिकारियों द्वारा पुलिस को लिखे गए पत्र के बाद मामला दर्ज किया गया है. पत्र में कहा गया है कि एएमयू महू में तैनात क्लर्क ने यूनिट का सरकारी पैसा अपने एक रिश्तेदार के बैंक खाते में स्थानांतरित किया है.

लुधियाना का रहने वाला है आरोपी : महू थाने के सब इंस्पेक्टर देवेश पाल ने बताया कि आरोपी पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार शुक्रवार रात उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीस) की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया. चूंकि आरोपी एक सैन्यकर्मी है. इसलिए किसी भी अपराध में शामिल रक्षा बल के कर्मचारियों के संबंध में कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें..

कलेक्ट्रेट का बाबू भी रह चुका है सुर्खियों में : बता दें कि पिछले हफ्ते इंदौर कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत 42 वर्षीय क्लर्क को पिछले तीन वर्षों में 5.68 करोड़ रुपये के सरकारी धन की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने 2020 के बाद से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए रखी गई धनराशि को अपनी पत्नी, रिश्तेदारों और परिचितों के खातों सहित लगभग 25 बैंक खातों में स्थानांतरित कर दिया था. गिरफ्तारी के बाद अदालत ले जाते समय क्लर्क ने कहा था कि उसने गबन किए गए पैसे को मुंबई और गोवा के होटलों और क्लबों में खर्च किया.

इंदौर (Agency,PTI)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में पुलिस ने सेना के एक हवलदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वह सेना की निशानेबाजी इकाई (एएमयू) में लिपिक के पद पर तैनात है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपने रिश्तेदार के बैंक खाते में राशि स्थानांतरित करके एक करोड़ रुपये के सरकारी धन का गबन किया है. सेना के अधिकारियों द्वारा पुलिस को लिखे गए पत्र के बाद मामला दर्ज किया गया है. पत्र में कहा गया है कि एएमयू महू में तैनात क्लर्क ने यूनिट का सरकारी पैसा अपने एक रिश्तेदार के बैंक खाते में स्थानांतरित किया है.

लुधियाना का रहने वाला है आरोपी : महू थाने के सब इंस्पेक्टर देवेश पाल ने बताया कि आरोपी पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार शुक्रवार रात उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीस) की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया. चूंकि आरोपी एक सैन्यकर्मी है. इसलिए किसी भी अपराध में शामिल रक्षा बल के कर्मचारियों के संबंध में कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें..

कलेक्ट्रेट का बाबू भी रह चुका है सुर्खियों में : बता दें कि पिछले हफ्ते इंदौर कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत 42 वर्षीय क्लर्क को पिछले तीन वर्षों में 5.68 करोड़ रुपये के सरकारी धन की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने 2020 के बाद से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए रखी गई धनराशि को अपनी पत्नी, रिश्तेदारों और परिचितों के खातों सहित लगभग 25 बैंक खातों में स्थानांतरित कर दिया था. गिरफ्तारी के बाद अदालत ले जाते समय क्लर्क ने कहा था कि उसने गबन किए गए पैसे को मुंबई और गोवा के होटलों और क्लबों में खर्च किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.