इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने दो युवकों को रोका और उनकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उनके पास से मोबाइल और सोने की चेन लूट कर कार सवार बदमाश फरार हो गए. पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, लेकिन पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ अब तक किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाए जाने से सवाल खड़े होने लगे हैं. (Indore robbery case) (Indore robbery incident caught on CCTV)
बदमाशों ने की मारपीट: घटना इंदौर के किशनगंज थाना क्षेत्र की है.यहां रहने वाला चेतन सोनी गोवर्धन पूजा के बाद भाई दूज मनाने के लिए महू गया था. सुबह लगभग 4 बजे वह महू से लौट रहा था. इस दौरान जब किशनगंज थाना क्षेत्र के टोल टैक्स के पास पहुंचा तो पीछे से कुछ बदमाश कार से आए और जमकर हॉर्न बजाने लगे. टोल टैक्स पर मौजूद कर्मचारी टोल बूथ को नही उठा पाए तो चेतन सोनी ने अपनी गाड़ी साइड में खड़ी कर ली. इतने में पीछे से हॉर्न बजा रहे बदमाशों ने विवाद किया और मारपीट की वारदात को अंजाम दे दिया.
Indore CCTV Loot: इंदौर में बाइक सवारों ने युवती से छीना मोबाइल, घटना सीसीटीवी में कैद
घटना सीसीटीवी में कैद: चेतन सोनी के साथ कुछ और लोग मौजूद थे. बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की. मारपीट करने के बाद उनके पास से मोबाइल और गले की चेन लूट कर फरार हो गए. इस दौरान यह पूरी घटना टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की. बताया गया कि, किशनगंज पुलिस ने मामले में शिकायत पर नाम मात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर इतिश्री कर दी है. फिलहाल अब देखना होगा कि, पुलिस लूट और मारपीट की घटना को अंजाम देने वालों को कब तक गिरफ्तार करती है. (Indore robbery case) (Indore robbery incident) (Indore robbery incident caught on CCTV) (Indore Crime News)