इंदौर। लोकायुक्त की टीम (Indore Lokayukta Action) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निगम के दरोगा को रिश्वत लेते पकड़ा है (Corporation Daroga Arrested for Taking Bribe). लोकायुक्त से निगम की ही सफाईकर्मी ने शिकायत करते हुए बताया था कि निगम का दरोगा पैसों की डिमांड कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. पुलिस पूरे ही मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.
सफाई कर्मी से मांगी रिश्वत: जानकारी के अनुसार, रेखा बाई नगर निगम के सरदार वल्लभ भाई पटेल जोन क्रमांक 19 के वार्ड नंबर 50 में सफाई कर्मचारी के पद पर पदस्थ हैं. इसी वार्ड में दरोगा के पद पर आरोपी पदस्थ है, जो वार्ड में कर्मचारियों से सफाई का काम करवाता हैं एवं सफाई कर्मचारियों की प्रतिदिन की उपस्थिति जोन कार्यालय में देता है. जोन कार्यालय में दर्ज करवाई गई उपस्थिति की गणना के आधार पर ही सफाई कर्मचारियों का वेतन निकलता है. आरोपी दरोगा ने रेखाबाई से दोनों टाइम की हाजिरी लगाने के एवज में प्रतिमाह 5500 की मांग की गई थी.
मेडिकल कॉलेज का बाबू 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिल पास कराने को लेकर ले रहा था घूस
योजनाबद्ध तरीके से आरोपी गिरफ्तार: रेखा बाई का अक्टूबर एवं नवंबर का वेतन निकल चुका था, अतः आरोपी दरोगा दिसंबर के वेतन के भुगतान हेतु उपरोक्त हिसाब से पिछली राशि 11,000 की रिश्वत की मांग की गयी, जिसकी शिकायत रेखा बाई ने लोकायुक्त पुलिस से की. शिकायत पर लोकायुक्त ने मामले की जाचं की और आरोपी दरोगा को रिश्वत के 11,000 रुपये लेते हुए ट्रैप किया. फिलहाल लोकायुक्त काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी से पूछताछ के बाद कुछ और निगम अधिकारियों को जल्द ही पकड़ सकती है.