इंदौर। विश्व हिंदू परिषद के विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख एवं एडवोकेट को इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अज्ञात युवकों ने गाड़ी रोककर धमकी दी है. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि जिस तरह से मुस्लिमों के मामलों में हस्तक्षेप कर उनकी जमानत पर आपत्ति लगा रहे हो तो तुम्हारा भी हश्र उदयपुर की घटना जैसा होगा. फिलहाल एडवोकेट ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
अज्ञात वाहन चालकों ने रोका : मामला इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का है. सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में विधि प्रकोष्ठ के प्रांत प्रमुख एवं एडवोकेट अनिल नायडू को दो अज्ञात वाहन चालकों ने धमकी दी. इससे वकीलों के साथ ही हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है. धमकाते हुए दो लोगों ने कहा कि तुम जिस तरह से सोनू मंसूरी जोकि पिछले दिनों बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पेशी के दौरान वीडियो बनाते हुए पकड़ी गई थी, के साथ ही नूरजहां एवं अन्य आरोपियों को लेकर जमानत पर आपत्ति लगा रहे हो. यह ठीक नहीं है. ये तुम्हारे लिए घातक हो सकता है.
PFI जासूस युवती से पुलिस कर रही पूछताछ, बार-बार बयान बदल रही सोनू मंसूरी
सीसीटीवी फुटेज जांच रही पुलिस : इस मामले में तत्काल एडवोकेट ने पूरे मामले की शिकायत सेंट्रल कोतवाली पुलिस से की. सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अज्ञात युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार एडवोकेट अनिल नायडु का पीछा भी किया जा रहा है. उन्होंने पहले भी इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की थी. फिलहाल जिस तरह से उन्हें रोक कर उनका सर तन से जुदा करने के साथ ही उदयपुर जैसी घटना घटित करने की धमकी दी गई है, उससे कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले में आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात युवकों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही गिरफ्तार करने की बात भी कही जा रही है.