ETV Bharat / state

कभी देखी है 4 पैरों वाली मछली, जानिए इस अजूबे को देखने के लिए कहां उमड़ रही है पर्यटकों की भीड़

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 10:32 PM IST

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में 4 पैरों वाली मछली इन दिनों आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इसे देखने के लिए यहां भारी भीड़ उमड़ रही है.

indore kamla nehru zoological museum 4 leg fish
इंदौर नेहरू प्राणी संग्रहालय में 4 पैर वाली मछली

इंदौर। जिले का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय तरह-तरह के वन्य और जल जीवों के लिए देशभर में चर्चा में रहता है. फिलहाल, यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र एनिमल एक्सचेंज के तहत लाई गई 4 पैरों वाली मछली है. इसे देखने के लिए यहां भीड़ लगी रहती है. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत प्राणी संग्रहालय में फरवरी महीने में एनाकोंडा, पाइथन, दुर्लभ प्रजातियों के विदेशी पक्षी, पॉकेट मंकी सहित कई वन्य जीव आए थे, जिन्हें क्वारंटाइन रखा गया था.

गुजरात से लाई गई इंदौर: कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय ने एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गुजरात को बीते दिनों 5 शेर, 6 टाइगर, 8 घड़ियाल और 1 लोमड़ी का जोड़ा भेजा था. इसके बदले में प्राणी संग्रहालय को सांप और अन्य प्राणी मिले थे. इसी क्रम में अब 4 पैरों वाली मछली (Axolotl fish) यहां लाई गई है. संग्रहालय के प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया के मुताबिक, प्रदेश के किसी भी जू में इस तरह की मछली नहीं है. यह मछली लाइट पिंक और सफेद रंग की है. 4 पैरों के साथ दिखाई देने वाली मछली दर्शकों को खूब लुभा रही है.

ये भी खबरें पढ़ें...

विभिन्न महाद्वीपों के 30 से ज्यादा तोते भी मौजूद: नेशनल जू अथॉरिटी के सहयोग से इंदौर संग्रहालय के जरिए बड़े पैमाने पर एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम चलाया गया है. इसके फलस्वरूप तरह-तरह के वन्य प्राणी देश के अन्य प्राणी संग्रहालय में भेजे गए हैं. इनके बदले में दुर्लभ वन और जलीय प्राणियों को इंदौर लाया गया है. संग्रहालय के प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि इंदौर ही एकमात्र ऐसा प्राणी संग्रहालय है, जहां विभिन्न महाद्वीपों के 30 से ज्यादा तोते और सैकड़ों प्रकार के सुंदर पक्षी हैं. इनके लिए अलग से पक्षी विहार तैयार किया गया है. इन्हें देखने के लिए हर साल यहां हजारों लोग आते हैं.

इंदौर। जिले का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय तरह-तरह के वन्य और जल जीवों के लिए देशभर में चर्चा में रहता है. फिलहाल, यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र एनिमल एक्सचेंज के तहत लाई गई 4 पैरों वाली मछली है. इसे देखने के लिए यहां भीड़ लगी रहती है. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत प्राणी संग्रहालय में फरवरी महीने में एनाकोंडा, पाइथन, दुर्लभ प्रजातियों के विदेशी पक्षी, पॉकेट मंकी सहित कई वन्य जीव आए थे, जिन्हें क्वारंटाइन रखा गया था.

गुजरात से लाई गई इंदौर: कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय ने एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गुजरात को बीते दिनों 5 शेर, 6 टाइगर, 8 घड़ियाल और 1 लोमड़ी का जोड़ा भेजा था. इसके बदले में प्राणी संग्रहालय को सांप और अन्य प्राणी मिले थे. इसी क्रम में अब 4 पैरों वाली मछली (Axolotl fish) यहां लाई गई है. संग्रहालय के प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया के मुताबिक, प्रदेश के किसी भी जू में इस तरह की मछली नहीं है. यह मछली लाइट पिंक और सफेद रंग की है. 4 पैरों के साथ दिखाई देने वाली मछली दर्शकों को खूब लुभा रही है.

ये भी खबरें पढ़ें...

विभिन्न महाद्वीपों के 30 से ज्यादा तोते भी मौजूद: नेशनल जू अथॉरिटी के सहयोग से इंदौर संग्रहालय के जरिए बड़े पैमाने पर एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम चलाया गया है. इसके फलस्वरूप तरह-तरह के वन्य प्राणी देश के अन्य प्राणी संग्रहालय में भेजे गए हैं. इनके बदले में दुर्लभ वन और जलीय प्राणियों को इंदौर लाया गया है. संग्रहालय के प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि इंदौर ही एकमात्र ऐसा प्राणी संग्रहालय है, जहां विभिन्न महाद्वीपों के 30 से ज्यादा तोते और सैकड़ों प्रकार के सुंदर पक्षी हैं. इनके लिए अलग से पक्षी विहार तैयार किया गया है. इन्हें देखने के लिए हर साल यहां हजारों लोग आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.