ETV Bharat / state

Kamla Nehru Prani Sangrahalay: सफेद बाघिन ने दिया 4 शावकों को जन्म, जानें बाघों के कुनबे में कितना हुआ इजाफा - इंदौर सफेद बाघिन रागिनी ने दिया 4 शावकों को जन्म

मध्य प्रदेश में इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है. इनके रंग के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, शावकों के जन्म के साथ ही बाघों की संख्या 13 हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 10:57 PM IST

इंदौर। जिले के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से एक खुशखबरी सामने आई है. प्राणी संग्रहालय में बाघों के परिवार में वृद्धि हुई है. दुर्लभ प्रजाति की सफेद बाघिन रागिनी ने 4 नन्हे शावकों को जन्म दिया है. इसी के साथ इंदौर जू में टाइगर फैमिली की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. वहीं सोमवार रात को यहां से 5 शेर, 5 बाघ, 8 घड़ियाल और 2 लोमड़ी को गुजरात के जामनगर के लिए विदा किया गया था. ये एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के जरिए किया गया है.

टाइगर के कुनबे में वृद्धि: इंदौर के कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय में जहां एक ओर शेरों और बाघों को जामनगर भेजने की तैयारी की जा रही थी, तो वहीं सफेद बाघिन रागिनी ने अपने सेल में चार शावकों को जन्म दिया. 9 साल की व्हाइट टाइगर रागिनी ने एक दिन पहले 4 शावकों को जन्म दिया है. हालांकि, इनके कलर वेरिएंट जानने के लिए प्राणी संग्रहालय प्रबंधन फिलहाल कोई प्रयास नहीं कर रहा, क्योंकि मां रागिनी द्वारा बच्चों को नुकसान पहुंचाने की आशंका है, सभी शावक स्वस्थ हैं.

जुलाई में 3 शावकों को दिया था जन्म: बाघिन रागिनी ने इससे पहले जुलाई 2022 में तीन शावकों को जन्म दिया था. इन शावकों में से एक शावक तीन रंगों यलो, व्हाइट और ब्लैक रंग वाला था. जो पूरी दुनिया में सबसे अनूठा था. इसके अलावा एक शावक ब्लैक यलो रंग का था. वहीं तीसरा ब्लैक-व्हाइट रंग वाला शावक था. हालांकि एक एक करके इन तीनों शावकों की मृत्यु हो गई थी. ऐसे में इस बार प्रबंधन रागिनी के व्यवहार को लेकर थोड़ा चिंतित है. वहीं वर्तमान में रागिनी अपने बच्चों की देखभाल कर रही है और चारों शावक स्वस्थ बताए जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में एकमात्र कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय है, जहां व्हाइट ब्लैक और यलो तीनों ही कलर के टाइगर मौजूद हैं. यहां दुर्लभ व्हाइट और ब्लैक टाइगर के कुनबे में वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे. इसी के चलते लंबे समय से दोनों को साथ में रखा गया था.

इंदौर। जिले के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से एक खुशखबरी सामने आई है. प्राणी संग्रहालय में बाघों के परिवार में वृद्धि हुई है. दुर्लभ प्रजाति की सफेद बाघिन रागिनी ने 4 नन्हे शावकों को जन्म दिया है. इसी के साथ इंदौर जू में टाइगर फैमिली की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. वहीं सोमवार रात को यहां से 5 शेर, 5 बाघ, 8 घड़ियाल और 2 लोमड़ी को गुजरात के जामनगर के लिए विदा किया गया था. ये एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के जरिए किया गया है.

टाइगर के कुनबे में वृद्धि: इंदौर के कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय में जहां एक ओर शेरों और बाघों को जामनगर भेजने की तैयारी की जा रही थी, तो वहीं सफेद बाघिन रागिनी ने अपने सेल में चार शावकों को जन्म दिया. 9 साल की व्हाइट टाइगर रागिनी ने एक दिन पहले 4 शावकों को जन्म दिया है. हालांकि, इनके कलर वेरिएंट जानने के लिए प्राणी संग्रहालय प्रबंधन फिलहाल कोई प्रयास नहीं कर रहा, क्योंकि मां रागिनी द्वारा बच्चों को नुकसान पहुंचाने की आशंका है, सभी शावक स्वस्थ हैं.

जुलाई में 3 शावकों को दिया था जन्म: बाघिन रागिनी ने इससे पहले जुलाई 2022 में तीन शावकों को जन्म दिया था. इन शावकों में से एक शावक तीन रंगों यलो, व्हाइट और ब्लैक रंग वाला था. जो पूरी दुनिया में सबसे अनूठा था. इसके अलावा एक शावक ब्लैक यलो रंग का था. वहीं तीसरा ब्लैक-व्हाइट रंग वाला शावक था. हालांकि एक एक करके इन तीनों शावकों की मृत्यु हो गई थी. ऐसे में इस बार प्रबंधन रागिनी के व्यवहार को लेकर थोड़ा चिंतित है. वहीं वर्तमान में रागिनी अपने बच्चों की देखभाल कर रही है और चारों शावक स्वस्थ बताए जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में एकमात्र कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय है, जहां व्हाइट ब्लैक और यलो तीनों ही कलर के टाइगर मौजूद हैं. यहां दुर्लभ व्हाइट और ब्लैक टाइगर के कुनबे में वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे. इसी के चलते लंबे समय से दोनों को साथ में रखा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.