ETV Bharat / state

Indore India-New Zealand ODI: क्रिकेट प्रेमियों को फ्री में मिली साइकिल वाली चाय

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 5:33 PM IST

क्रिकेट की दीवानगी भारत में सिर चढ़कर बोलती है. इसका नजारा मंगलवार को यहां इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच के दौरान देखने को मिला. यहां साइकिल वाली चाय का स्टार्टअप करने वाले अजय खन्ना मुफ्त में चाय पिलाते नजर आए. वह टीम इंडिया को भी फ्री में चाय पिलाना चाहते हैं.

Cricket lovers get free bicycle tea
क्रिकेट प्रेमियों को फ्री में मिली साइकिल वाली चाय
क्रिकेट प्रेमियों को फ्री में मिली साइकिल वाली चाय

इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां इंदौर में खेले गए वनडे मैच को देखने जहां हजारों की तादाद में क्रिकेट के दीवाने पहुंचे थे. वहीं कुछ ऐसे भी क्रिकेट फैन है जो टीम इंडिया को अपनी खास चाय पिलाने पहुंचे थे. उन्हीं में शुमार है, इंदौर के अजय खन्ना जो आज स्टेडियम के बाहर क्रिकेट के दीवानों को फ्री में चाय पिला रहे थे.

रात में पढ़ाई करने वालों को देते हैं चायः दरअसल अजय खन्ना इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में उन बच्चों के लिए साइकिल पर चाय डिलीवर करते हैं, जिन्हें रात में पढ़ाई के दौरान चाय नहीं मिल पाती. अजय का यह छोटा सा स्टार्टअप इन दिनों खासा चर्चा में है. आज जब इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में एकदिवसीय मैच खेला जा रहा था. ऐसे में अजय टीम इंडिया को चाय पिलाने की हसरत लिए होल्कर स्टेडियम के बाहर खड़े थे. यहां वे क्रिकेट के दीवानों को चाय पिला रहे हैं.

Indore ODI: द्रविड़ बोले, गेंदबाजों के लिए अच्छा चैलेंज होगा, डारेल मिशेल ने कड़ी चुनौती का वादा किया

इंस्टाग्राम पर शेयर करने वालों के लिए चाय फ्रीः यह चाय उन्हीं के लिए फ्री है, जाे उनके साथ सेल्फी लेकर अपना फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं. चाय पीने की शर्त यह है कि उन्हें अजय खन्ना की साइकिल वाली चाय का फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करके अजय खन्ना को मेंशन करना है. लिहाजा बड़ी संख्या में लोगों ने आज इंस्टाग्राम पर अजय खन्ना की साइकिल वाली चाय को शेयर करते हुए उनकी स्पेशल चाय का लूट लिया इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में अजय बताते हैं कि वे और उनकी चाय अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रही है अजय की ख्वाहिश है कि कम से कम एक बार उनकी शायद टीम इंडिया भी पिए इसी उम्मीद में वह अपनी साइकिल परछाई लेकर वे होलकर स्टेडियम पहुंचे हैं जहां वह सुबह से क्रिकेट के दीवानों को चाय पिला रहे हैं.

क्रिकेट प्रेमियों को फ्री में मिली साइकिल वाली चाय

इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां इंदौर में खेले गए वनडे मैच को देखने जहां हजारों की तादाद में क्रिकेट के दीवाने पहुंचे थे. वहीं कुछ ऐसे भी क्रिकेट फैन है जो टीम इंडिया को अपनी खास चाय पिलाने पहुंचे थे. उन्हीं में शुमार है, इंदौर के अजय खन्ना जो आज स्टेडियम के बाहर क्रिकेट के दीवानों को फ्री में चाय पिला रहे थे.

रात में पढ़ाई करने वालों को देते हैं चायः दरअसल अजय खन्ना इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में उन बच्चों के लिए साइकिल पर चाय डिलीवर करते हैं, जिन्हें रात में पढ़ाई के दौरान चाय नहीं मिल पाती. अजय का यह छोटा सा स्टार्टअप इन दिनों खासा चर्चा में है. आज जब इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में एकदिवसीय मैच खेला जा रहा था. ऐसे में अजय टीम इंडिया को चाय पिलाने की हसरत लिए होल्कर स्टेडियम के बाहर खड़े थे. यहां वे क्रिकेट के दीवानों को चाय पिला रहे हैं.

Indore ODI: द्रविड़ बोले, गेंदबाजों के लिए अच्छा चैलेंज होगा, डारेल मिशेल ने कड़ी चुनौती का वादा किया

इंस्टाग्राम पर शेयर करने वालों के लिए चाय फ्रीः यह चाय उन्हीं के लिए फ्री है, जाे उनके साथ सेल्फी लेकर अपना फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं. चाय पीने की शर्त यह है कि उन्हें अजय खन्ना की साइकिल वाली चाय का फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करके अजय खन्ना को मेंशन करना है. लिहाजा बड़ी संख्या में लोगों ने आज इंस्टाग्राम पर अजय खन्ना की साइकिल वाली चाय को शेयर करते हुए उनकी स्पेशल चाय का लूट लिया इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में अजय बताते हैं कि वे और उनकी चाय अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रही है अजय की ख्वाहिश है कि कम से कम एक बार उनकी शायद टीम इंडिया भी पिए इसी उम्मीद में वह अपनी साइकिल परछाई लेकर वे होलकर स्टेडियम पहुंचे हैं जहां वह सुबह से क्रिकेट के दीवानों को चाय पिला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.