इंदौर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इंदौर में 11वें दीक्षांत समारोह में 2023 के बैच के स्टूडेंट्स को डिग्री वितरित की गई. इसमें लीबनिज़ विश्वविद्यालय हनोवर जर्मनी के अध्यक्ष डॉ. वोल्कर ईपिंग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. साथ ही सेनापति क्रिश गोपालकृष्णन एक्सिलर वेंचर्स सह-संस्थापक इंफ़ोसिस एवं अध्यक्ष इंफ़ोसिस साइंस फ़ाउंडेशन समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे. इस मौके पर विभिन्न विषयों के छात्रों को डिग्रियां वितरित की गईं.
कुल 470 स्टूडेंट्स को डिग्री : डिग्रियां प्राप्त करने वाले कुल 470 छात्र दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहे. जिनमें बीटेक के 297, एमएससी के 101, एमटेक के 62, एमएस रिसर्च के 12 और पीएचडी के 82 छात्र शामिल रहे. दीक्षांत समारोह के लिए आईआईटी प्रबंधन द्वारा लंबे समय से तैयारियां की जा रही थीं. समारोह में छात्रों को डिग्रियों के साथ स्वर्ण और रजत पदक भी प्रदान किए गए. इस मौके पर प्रोफेसर सुहास जोशी ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि आपने जो सीखा है, वह आपको व्यवसाय में सर्वश्रेष्ठ के बीच खड़े होने में मदद करेगा. इसलिए खुद पर और अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें.
छात्रों को स्वर्ण व रजत पदक : कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के पूर्णदीप चक्रवर्ती को सभी स्नातक डिग्री प्राप्तकर्ताओं में से सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के कृशानु सैनी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के आर्यन रस्तोगी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग की इशिका बुद्धिराजा, सिविल इंजीनियरिंग के सत्यम वत्स, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग एवं मैटेरियल्स साइंस की रमा संदीप एदलाबादकर को रजत पदक से सम्मानित किया गया. एमटेक की समृद्धि सक्सेना और एमएससी प्रोग्राम के सईद काज़िम हुसैन नासिर को भी सभी स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्तकर्ताओं में से सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन के लिए संस्थान के रजत पदक से सम्मानित किया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
इन्हें भी किया सम्मानित : वहीं रसायन-शास्त्र विभाग की सृजिता पाल को दो वर्षों के मास्टर्स प्रोग्राम के सभी डिग्री प्राप्तकर्ताओं के बीच उच्चतम सीपीआई हासिल करने वाली सर्वश्रेष्ठ महिला छात्रा के रूप में बूटी फ़ाउंडेशन गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के प्रशील कुमार तिवारी और ज्योतिष्णा बैश्य को इंट्रा-सेंसर फ़िंगरप्रिंट प्रेज़ेंटेशन अटैक डिटेक्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ बी.टेक प्रोजेक्ट की उपाधि से सम्मानित किया गया सिविल इंजीनियरिंग की नियति तोतला को सभी डिग्री प्राप्तकर्ताओं में से सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण प्रदर्शन के लिए संस्थान के रजत पदक से सम्मानित किया गया.