ETV Bharat / state

इंदौर में UNLOCK के बाद बढ़ा अपराध, IG ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक - Indore IG Meeting with police officer

आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने इंदौर शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए संभाग के प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने एक रणनीति के तहत अपराध रोकने पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की.

Indore IG Harinarayan Chari took the meeting
इंदौर आईजी हरिनारायण चारी ने ली बैठक
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 10:10 PM IST

इंदौर। आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने मंगलवार को इंदौर संभाग (Indore Division) के प्रमुख पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक का मुख्य उद्देश्य संभाग में अनलॉक (Unlock) के बाद बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने की रणनीति तैयार करना था.

दरअसल, अनलॉक के बाद से ही संभाग में चोरी और लूट की वारदातों में खासा इजाफा हुआ है. इसे देखते हुए इंदौर रेंज के आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने संभाग के मुख्य अधिकारियों के साथ आईजी कार्यालय में बैठक की. बैठक में आईजी ने सभी जिले के अधिकारियों को अपराध कम करने को लेकर कई तरह के निर्देश दिए हैं.

चोरी और डकैती पर लगाम

अनलॉक (Unlock) होने के बाद इंदौर और संभाग के जिलों में चोरी और डकैती की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. मुख्य तौर पर इंदौर शहर में बाग टांडा के साथ ही अन्य जिलों से आकर बदमाश अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. वहीं धार के आसपास ऐसे कई गांव है, जहां के लोग इंदौर शहर में आकर चोरी और डकैती की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस दौरान आईजी ने धार जिले के एसपी को यह निर्देश दिए कि उन गांवों को चिह्नित किया जाए और वहां के अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए, जिससे वह डकैती और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में कामयाब ना हो सकें.

फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर की ऑनलाइन ठगी, कार बेचने के नाम पर लगाया 2 लाख का चूना

जिलेवार तैयार करें अपराधियों की सूची

इंदौर और इंदौर रेंज में ऐसे कई जिले है. जहां के कुख्यात आरोपी इंदौर शहर और अन्य शहरों में लूट-डकैती जैसी बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है. अभी तक जिन जिलों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है और आरोपी पकड़ में आ चुके हैं उनमें मोस्ट वांटेड आरोपियों की जिलेवार एक डायरेक्टरी बनाई जा रही है. उस डायरेक्टरी को इंदौर रेंज के सभी थानों को सौंपी जाएगी. इस दौरान जिस भी थाने में बड़ी लूट, डकैती जैसी घटनाएं सामने आती है. तो डायरेक्टरी की मदद से बदमाशों तक पहुंचा जाए. डायरेक्टरी तैयार होने के बाद पुलिस ने आरोपियों तक जल्द से जल्द पहुंच जाएगी, मामले का खुलासा करने में सक्षम हो जाएगी.

इंदौर संभाग में अपराध की बढ़ती घटनाओं को रोक लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए है. पिछले दिनों अपराध की घटनाओं पर पुलिस की कार्रवाई पर विश्लेषण किया गया - हरिनारायणचारी मिश्र आईजी, इंदौर

शराब और ड्रग्स पर रखी जाएगी नजर

इंदौर पुलिस ने अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई ड्रग्स के मामले में की थी. इंदौर आईजी हरिनारायणचारी मिश्रा इंदौर संभाग के सभी पुलिस अधिकारियों से कहा है कि उन्हें विशेष दिशा निर्देश दिए हैं कि इंदौर शहर के साथ ही संभाग में जहां पर भी अवैध नशे का कारोबार किया जाए उन कारोबारियों को पकड़ा जाए, इसी के साथ अवैध शराब का कामकाज करने वालों पर भी विशेष निगाह रखी जाए.

इंदौर। आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने मंगलवार को इंदौर संभाग (Indore Division) के प्रमुख पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक का मुख्य उद्देश्य संभाग में अनलॉक (Unlock) के बाद बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने की रणनीति तैयार करना था.

दरअसल, अनलॉक के बाद से ही संभाग में चोरी और लूट की वारदातों में खासा इजाफा हुआ है. इसे देखते हुए इंदौर रेंज के आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने संभाग के मुख्य अधिकारियों के साथ आईजी कार्यालय में बैठक की. बैठक में आईजी ने सभी जिले के अधिकारियों को अपराध कम करने को लेकर कई तरह के निर्देश दिए हैं.

चोरी और डकैती पर लगाम

अनलॉक (Unlock) होने के बाद इंदौर और संभाग के जिलों में चोरी और डकैती की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. मुख्य तौर पर इंदौर शहर में बाग टांडा के साथ ही अन्य जिलों से आकर बदमाश अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. वहीं धार के आसपास ऐसे कई गांव है, जहां के लोग इंदौर शहर में आकर चोरी और डकैती की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस दौरान आईजी ने धार जिले के एसपी को यह निर्देश दिए कि उन गांवों को चिह्नित किया जाए और वहां के अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए, जिससे वह डकैती और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में कामयाब ना हो सकें.

फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर की ऑनलाइन ठगी, कार बेचने के नाम पर लगाया 2 लाख का चूना

जिलेवार तैयार करें अपराधियों की सूची

इंदौर और इंदौर रेंज में ऐसे कई जिले है. जहां के कुख्यात आरोपी इंदौर शहर और अन्य शहरों में लूट-डकैती जैसी बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है. अभी तक जिन जिलों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है और आरोपी पकड़ में आ चुके हैं उनमें मोस्ट वांटेड आरोपियों की जिलेवार एक डायरेक्टरी बनाई जा रही है. उस डायरेक्टरी को इंदौर रेंज के सभी थानों को सौंपी जाएगी. इस दौरान जिस भी थाने में बड़ी लूट, डकैती जैसी घटनाएं सामने आती है. तो डायरेक्टरी की मदद से बदमाशों तक पहुंचा जाए. डायरेक्टरी तैयार होने के बाद पुलिस ने आरोपियों तक जल्द से जल्द पहुंच जाएगी, मामले का खुलासा करने में सक्षम हो जाएगी.

इंदौर संभाग में अपराध की बढ़ती घटनाओं को रोक लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए है. पिछले दिनों अपराध की घटनाओं पर पुलिस की कार्रवाई पर विश्लेषण किया गया - हरिनारायणचारी मिश्र आईजी, इंदौर

शराब और ड्रग्स पर रखी जाएगी नजर

इंदौर पुलिस ने अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई ड्रग्स के मामले में की थी. इंदौर आईजी हरिनारायणचारी मिश्रा इंदौर संभाग के सभी पुलिस अधिकारियों से कहा है कि उन्हें विशेष दिशा निर्देश दिए हैं कि इंदौर शहर के साथ ही संभाग में जहां पर भी अवैध नशे का कारोबार किया जाए उन कारोबारियों को पकड़ा जाए, इसी के साथ अवैध शराब का कामकाज करने वालों पर भी विशेष निगाह रखी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.