इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान बड़ी चूक सामने आई है. पूरा मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. तुकोगंज थाना क्षेत्र में मौजूद होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच चल रहा था. इसी दौरान जब मैच समाप्त हुआ और खिलाड़ी अपने-अपने चेंजिंग रूम में गए, उसी दौरान भारतीय खिलाड़ियों के चेंजिंग रूम के पास दो युवक पहुंच गए और वहां पर मौजूद कुछ खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने लगे. इस पूरे मामले की जानकारी जब एमपीसीए एवं तुकोगंज पुलिस को लगी तो पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ कर उनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की.
एमपीसीए और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल: बता दें कि आमतौर पर खिलाड़ियों के चेंजिंग रूम के पास जाने की अनुमति किसी को नहीं रहती है, लेकिन जिस तरह से युवक विभिन्न सुरक्षा घेरे को तोड़कर उनके चेंजिंग रूम पर पहुंचे उससे एमपीसीए और पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही युवकों को पकड़कर धारा 151 के तहत कार्रवाई की है. वहीं दोनों युवकों के आपराधिक रिकॉर्ड के साथ ही विभिन्न तरह की जानकारियों को खंगाला जा रहा है.
भारतीय खिलाड़ियों के साथ ली सेल्फी: इस मामले में डीसीपी का कहना है कि ''पकड़े गए आरोपियों की पारिवारिक पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है और उनसे पूछताछ की जा रही है. लेकिन प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई कि दोनों युवक भारतीय खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंचे थे और वह अपने मंसूबों में कामयाब भी हो गए और उन्होंने एक दो खिलाड़ियों के साथ सेल्फी भी ली है. जिनमें भारतीय टीम के विराट कोहली, केएल राहुल सहित अन्य खिलाड़ी शामिल हैं''. डीसीपी ने बताया कि ''पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उनके मोबाइल फोन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है''. बता दें कि इंदौर में इस तरह का घटनाक्रम पहली बार सामने आया है, जब कोई खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गया हो.