ETV Bharat / state

कचरा मुक्त 7 स्टार रैंकिंग वाले शहरों की सूची जारी, इंदौर को मिला 5 स्टार रेटिंग

author img

By

Published : May 19, 2020, 1:38 PM IST

Updated : May 19, 2020, 3:58 PM IST

Indore gets 5 star rating
इंदौर को मिला 5 स्टार रेटिंग

13:29 May 19

इंदौर को मिला 5 स्टार रेटिंग

  • Delhi: Union Housing and Urban Affairs Minister Hardeep Singh Puri announces the results of Garbage Free Star Rating- Ambikapur in Chhattisgarh, Rajkot in Gujarat, Mysore in Karnataka, Indore in MP and Navi Mumbai in Maharashtra get 5-star rating pic.twitter.com/3YvQWNeyAf

    — ANI (@ANI) May 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने देश भर के गारबेज फ्री 7 Star Rating सिटी की सूची जारी की है. इस रैंकिंग में किसी भी शहर ने अभी तक सेवन स्टार का दर्जा प्राप्त नहीं किया है. इंदौर को पिछली बार की तरह इस बार भी फाइव स्टार रैंकिंग से नवाजा गया है. इंदौर मध्य प्रदेश का इकलौता शहर है, जिसे 5 स्टार रैंकिंग मिली है.

गारबेज फ्री सिटी के तहत केंद्र सरकार ने स्टार रैंकिंग की सूची जारी की है, पूरे देश में केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने 5 शहरों को फाइव स्टार रेटिंग से नवाजा है. इन शहरों में छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर, गुजराज का सूरत, कर्नाटक का मैसूर, नवी मुंबई और इंदौर शामिल है. 2018 से शुरू किए गए इस रेटिंग में पहली बार 2019 में शहरों की रेटिंग तय की गई थी. तब भी इंदौर को फाइव स्टार रेटिंग मिला था. हालांकि इस बार फाइव स्टार रेटिंग वाले शहरों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है.

इंदौर ने खत्म किया कचरे का पहाड़

कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग में इंदौर लगातार फाइव स्टार पर बना है, इंदौर शहर ने अपने यहां मौजूद कचरे के पहाड़ को पूरी तरह से समाप्त कर दिया और हजारों टन कचरे से खाद भी बनाया है. इंदौर में अभी भी जीरो वेस्ट पर काम किया जाता है. कचरे के पहाड़ को पूरी तरह से समाप्त करने पर इंदौर की चर्चा पूरे देश में हुई थी और दिल्ली के सांसद भी इंदौर कमिश्नर को वहां के कचरे का पहाड़ खत्म करने के लिए योजना बनाने के लिए आमंत्रित किया था.

13:29 May 19

इंदौर को मिला 5 स्टार रेटिंग

  • Delhi: Union Housing and Urban Affairs Minister Hardeep Singh Puri announces the results of Garbage Free Star Rating- Ambikapur in Chhattisgarh, Rajkot in Gujarat, Mysore in Karnataka, Indore in MP and Navi Mumbai in Maharashtra get 5-star rating pic.twitter.com/3YvQWNeyAf

    — ANI (@ANI) May 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने देश भर के गारबेज फ्री 7 Star Rating सिटी की सूची जारी की है. इस रैंकिंग में किसी भी शहर ने अभी तक सेवन स्टार का दर्जा प्राप्त नहीं किया है. इंदौर को पिछली बार की तरह इस बार भी फाइव स्टार रैंकिंग से नवाजा गया है. इंदौर मध्य प्रदेश का इकलौता शहर है, जिसे 5 स्टार रैंकिंग मिली है.

गारबेज फ्री सिटी के तहत केंद्र सरकार ने स्टार रैंकिंग की सूची जारी की है, पूरे देश में केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने 5 शहरों को फाइव स्टार रेटिंग से नवाजा है. इन शहरों में छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर, गुजराज का सूरत, कर्नाटक का मैसूर, नवी मुंबई और इंदौर शामिल है. 2018 से शुरू किए गए इस रेटिंग में पहली बार 2019 में शहरों की रेटिंग तय की गई थी. तब भी इंदौर को फाइव स्टार रेटिंग मिला था. हालांकि इस बार फाइव स्टार रेटिंग वाले शहरों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है.

इंदौर ने खत्म किया कचरे का पहाड़

कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग में इंदौर लगातार फाइव स्टार पर बना है, इंदौर शहर ने अपने यहां मौजूद कचरे के पहाड़ को पूरी तरह से समाप्त कर दिया और हजारों टन कचरे से खाद भी बनाया है. इंदौर में अभी भी जीरो वेस्ट पर काम किया जाता है. कचरे के पहाड़ को पूरी तरह से समाप्त करने पर इंदौर की चर्चा पूरे देश में हुई थी और दिल्ली के सांसद भी इंदौर कमिश्नर को वहां के कचरे का पहाड़ खत्म करने के लिए योजना बनाने के लिए आमंत्रित किया था.

Last Updated : May 19, 2020, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.