इंदौर। एमपी की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर से एक अनोखा मामला सामने आया, जहां एयरपोर्ट पर बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी की जा रही थी. हालांकि समय रहते कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तस्करों को पकड़ा, जिनके पास से करीब 1.7 किलो सोना बरामद किया गया. बता दें कि बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 92 लाख रुपये आंकी जा रही है, फिलहाल 3 तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
दरअसल जब से इंदौर से दुबई वाली फ्लाइट शुरू की गई है, तभी से ही सोना तस्करी की घटनाएं बढ़ गई हैं. फिलहाल अब आरोपियों ने तस्करी करने का नया तरीका खोज निकाला है, इसमें सोने पर चांदी और कलर की पॉलिश कराकर आरोपी सोना यहां-वहां ले जाते हैं. अभी हाल ही में कस्टम आयुक्त को सूचना मिली थी कि दुबई से इंदौर में बड़ी मात्रा में सोना लाया जा रहा है, तभी से एयरपोर्ट पर जांच में सख्ती बरती जा रही थी. शुक्रवार को जब दुबई से फ्लाइट इंदौर पहुंची तो 3 संदिग्ध व्यक्तियों को जांच पड़ताल के लिए रोका गया. जब जांच की गई तो तीनों संदिग्ध अलग-अलग तरीके से सोना छुपाकर लाए थे, फिलहाल कस्टम विभाग की टीम ने सोना जब्त कर लिया है.
सोना तस्करी का नया तरीका: सोने की तस्करी में पकड़ाए गए एक आरोपी सोने को पेस्ट में बदलकर कैप्सूल में भरकर अपने प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया था, वहीं दूसरा आरोपी सोने के कड़े और अंगूठी पर चांदी की परत चढ़ाकर लाया था. इसके अलावा तीसरा आरोपी के सोने के बेल्ट और सोने के मोती पर सिल्वर और ब्लैक कलर की कोटिंग करा कर लाया था. फिलहाल तीनों आरोपियों के पास से जब्त किए गए 1.7 किलो सोने की कीमत 92 लाख रुपये तक बताई जा रही है.
जांच में जुटी कस्टम विभाग की टीम: मामले पर इंदौर कस्टम विभाग की टीम पकड़े गए तीनों ही तस्करों से लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर कई तस्करों को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.