ETV Bharat / state

स्वाति से शिवाय बनी युवती, जेंडर चेंज के बाद करा रही दस्तावेजों में परिवर्तन - एमपी न्यूज

इंदौर में एक लड़की ने अपना लिंग परिवर्तन कराया है. जिसके बाद स्वाति शिवाय बन गया. जेंडर चेंज कराने के बाद शिवाय अब अपने विश्वविद्यालय के दस्तावेज भी बदलवा रहा है.

Indore DAVV
डीएवीवी
author img

By

Published : May 12, 2023, 10:46 PM IST

जेंडर चेंज के बाद दस्तावेजों में परिवर्तन

इंदौर। लिंग परिवर्तन कराकर स्वाति से शिवाय बनी युवती को अब अपने दस्तावेजों में भी परिवर्तन कराना पड़ रहा है. कुछ समय पूर्व मध्यप्रदेश के बैतूल में एक युवती लिंग परिवर्तन कर स्वाति से शिवाय बनी. नाम और लिंग परिवर्तन होने के चलते अब उसे अपने दस्तावेजों में भी परिवर्तन कराना पड़ रहा है. जिसके लिए प्रक्रिया शुरू की गई है. युवती ने अपने शैक्षणिक दस्तावेजों में परिवर्तन के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आवेदन किया है.

विश्वविद्यालय कार्रवाई: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पहली बार एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां किसी छात्र ने दस्तावेजों में अपना नाम और लिंग परिवर्तन के लिए आवेदन किया है. दरअसल बैतूल की रहने वाली स्वाति से शिवाय बनी युवती ने डीएवीवी से एमबीए किया था. एमबीए की मार्कशीट स्वाति नाम से बनी है, वहीं अब स्वाति का नाम परिवर्तित होकर शिवाय हो गया है. जेंडर फीमेल से मेल हो गया है. ऐसे में दस्तावेजों को सही कराने के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आवेदन किया गया है. डीएवीवी इस पर कार्रवाई कर रहा है.

  • कुछ खबरें यहां पढ़ें
  1. इंदौर में इश्क में पागल प्रेमी ने लड़की की अश्लील फोटो-वीडियो मंगेतर को भेजी, देखते ही हुआ बवाल
  2. जेंडर चेंज कराकर अस्तित्व में आई अलका, ईटीवी भारत पर अपने पहले संदेश में कहा दौर ए सितम था, गुजर गया
  3. इंदौर के कपल्स कैफे का विज्ञापन वायरल, अश्लीलता का आरोप, संचालक के खिलाफ कार्रवाई

कानूनी सलाह लेकर की जा रही प्रक्रिया पूरी: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सहायक कुलसचिव डॉ विष्णु नारायण मिश्रा के अनुसार लिंग परिवर्तन कराने वाली स्वाति से बने शिवाय ने अंकसूची डिग्री सहित अन्य दस्तावेजों में फोटो नाम और लिंग बदलाव करने की प्रक्रिया में डीएवीवी में आवेदन किया है. इसके लिए सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई है. वहीं आवेदन के साथ शिवाय ने अपने जेंडर से जुड़े तमाम सरकारी दस्तावेज एक्ट के तहत की प्रक्रिया व अन्य दस्तावेज भी लगाए हैं. वही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा पूरे मामले में कानूनी सलाह दी गई है, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

जेंडर चेंज के बाद दस्तावेजों में परिवर्तन

इंदौर। लिंग परिवर्तन कराकर स्वाति से शिवाय बनी युवती को अब अपने दस्तावेजों में भी परिवर्तन कराना पड़ रहा है. कुछ समय पूर्व मध्यप्रदेश के बैतूल में एक युवती लिंग परिवर्तन कर स्वाति से शिवाय बनी. नाम और लिंग परिवर्तन होने के चलते अब उसे अपने दस्तावेजों में भी परिवर्तन कराना पड़ रहा है. जिसके लिए प्रक्रिया शुरू की गई है. युवती ने अपने शैक्षणिक दस्तावेजों में परिवर्तन के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आवेदन किया है.

विश्वविद्यालय कार्रवाई: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पहली बार एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां किसी छात्र ने दस्तावेजों में अपना नाम और लिंग परिवर्तन के लिए आवेदन किया है. दरअसल बैतूल की रहने वाली स्वाति से शिवाय बनी युवती ने डीएवीवी से एमबीए किया था. एमबीए की मार्कशीट स्वाति नाम से बनी है, वहीं अब स्वाति का नाम परिवर्तित होकर शिवाय हो गया है. जेंडर फीमेल से मेल हो गया है. ऐसे में दस्तावेजों को सही कराने के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आवेदन किया गया है. डीएवीवी इस पर कार्रवाई कर रहा है.

  • कुछ खबरें यहां पढ़ें
  1. इंदौर में इश्क में पागल प्रेमी ने लड़की की अश्लील फोटो-वीडियो मंगेतर को भेजी, देखते ही हुआ बवाल
  2. जेंडर चेंज कराकर अस्तित्व में आई अलका, ईटीवी भारत पर अपने पहले संदेश में कहा दौर ए सितम था, गुजर गया
  3. इंदौर के कपल्स कैफे का विज्ञापन वायरल, अश्लीलता का आरोप, संचालक के खिलाफ कार्रवाई

कानूनी सलाह लेकर की जा रही प्रक्रिया पूरी: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सहायक कुलसचिव डॉ विष्णु नारायण मिश्रा के अनुसार लिंग परिवर्तन कराने वाली स्वाति से बने शिवाय ने अंकसूची डिग्री सहित अन्य दस्तावेजों में फोटो नाम और लिंग बदलाव करने की प्रक्रिया में डीएवीवी में आवेदन किया है. इसके लिए सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई है. वहीं आवेदन के साथ शिवाय ने अपने जेंडर से जुड़े तमाम सरकारी दस्तावेज एक्ट के तहत की प्रक्रिया व अन्य दस्तावेज भी लगाए हैं. वही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा पूरे मामले में कानूनी सलाह दी गई है, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.