इंदौर। बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पेशी के दौरान वीडियो बनाने वाली युवती को पिछले दिनों पुलिस ने कोर्ट से पकड़ा था. इस मामले में पुलिस लगातार युवती से पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं उसके पूर्व के रिकार्ड को भी पुलिस खंगाल रही है. जिला कोर्ट में कोर्ट रूम में वीडियो बनाते हुए पकड़ी गई ट्रेनी युवती वकील को एमजी रोड पुलिस ने कोर्ट में रिमांड की अवधि खत्म होने पर पेश किया. पुलिस ने फिर से कोर्ट से रिमांड 3 दिन का लिया है. जिससे पुलिस की जांच टीम लगातार पूछताछ करने में जुटी है.
सीनियर महिला वकील की तलाश : पुलिस ने वकील नूरजहां की तलाश में उसके घर पर भी दबिश दी थी लेकिन नूरजहां पुलिस के आने से पहले ही ताला लगाकर भाग निकली. पुलिस ने अब नोटिस को वकील नूरजहां के घर पर चस्पा दिया है. बता दें कि इंदौर की एमजी रोड पुलिस को पिछले दिनों कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान वीडियो बना रही ट्रेनी वकील सोनू मंसूरी को अन्य वकीलों ने पकड़ा था. जिसके पास से एक लाख रुपए भी मिले थे. पुलिस ने पकड़ी गई युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया था.
PFI जासूस युवती से पुलिस कर रही पूछताछ, बार-बार बयान बदल रही सोनू मंसूरी
फिर से लिया रिमांड पर : पुलिस ने अब दूसरी बार फिर से सोनू मंसूरी को रिमांड पर लिया है, लेकिन वह कुछ साफ नहीं बता रही कि जब्त पैसा किसका है. वह कभी अस्पताल में जमा करने की बात कह रही है तो कफी क्लाइंट का पैसा पुलिस को बता रही है. पुलिस उसके साथ रहने वाली युवती से भी पूछताछ कर रही है. वहीं जिस वकील के अंडर में वह वकालत सीखने आई थी, पुलिस उस महिला वकील नूरजहां की भी तलाश कर रही है. लेकिन महिला वकील अपने घर से फरार हो गई है. एडिशनल पुलिस डीसीपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक पुलिस सभी बिन्दुओ पर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है. पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर लगातार जांच करने में जुटी हुई है. आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे करने की बात भी कही जा रही है.