ETV Bharat / state

5 किलो ड्रग्स के साथ इंदौर की युवती दुबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार - दुबई एयरपोर्ट इंदौर युवती गिरफ्तार

5 किलो ड्रग्स के साथ दुबई एयरपोर्ट पर इंदौर की युवती को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की पूरी जानकारी युवती ने अपने भाई को दी. जानिए पूरी खबर

indore-girl-arrested-with-5-kg-drugs-from-dubai-airport
इंदौर एयरपोर्ट पर युवती गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:14 PM IST

इंदौर: MDMA ड्रग्स के मामले में इंदौर पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर में रहने वाली एक युवती को 5 किलो ड्रग्स के साथ दुबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है. वहीं इस पूरे मामले में एक अन्य महिला का नाम भी सामने आ रहा है. पूरे मामले की जानकारी इंदौर पुलिस को दी गई है लेकिन पुलिस ने अबतक जांच शुरू नहीं की है.

दुबई में पकड़ी गई इंदौर की युवती

बताया जा रहा है जो युवती 5 किलो ड्रग्स के साथ दुबई में पकड़ी गई है उसका वीजा और टिकट इंदौर में ही रहने वाली मुन्नी शेख ने करवाया था. और मुन्नी शेख ने ही उसे ड्रग्स से भरा बैग दिया था. ये बात गिरफ्तार हुई युवती ने दुबई से फोन पर अपने भाई को बताई है. बताया जा रहा है कि युवती के माता-पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है और उसने बीसीए तक पढ़ाई की है, और 2014 से इंदौर में पढ़ाई के साथ जॉब कर रही थी. कुछ समय पहले ही किसी पब में उसकी दोस्ती आफीन से हुई थी, आफीन ने ही उसे बॉम्बे बाजार की रहने वाली जाएदा से मिलवाया था और जाएदा ने नूरी कॉलोनी की रहने वाली मुन्नी शेख से मिलवाया था. इन लोगों ने ही उसे दुबई भेजने की व्यवस्था की थी.

दुबई जाने से पहले युवती ने परिजनों को दी थी हिंट-

दुबई जाने से पहले युवती ने अपनी ममेरी बहन से कहा था कि अगर उसका फोन 8 से 10 घंटे के लिए बंद रहे तो इसकी जानकारी भाई को दे देना. युवती ने मुन्नी सहित चार एजेंट के नंबर भी अपनी ममेरी बहन को दिए थे. 8 दिसंबर को दुबई पहुंचने के बाद उसकी बात सिर्फ मुन्नी से हुई थी. इसके बाद से उसका फोन बंद था और इसी रात लगभग 12 बजे रोशनी की ममेरी बहन ने उसके भाई को इस बात की सूचना दी कि तुम्हारी बहन का फोन बंद है. उसने ममेरी बहन को यह भी बताया था कि वह नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रही हैं, अगर उसकी जॉब लग गई तो वह वहां रुक जाएगी, नहीं तो 3 से 4 दिन में वापस लौट आएगी. युवती के पकड़े जाने के बाद से सभी एजेंट के मोबाइल बंद हैं, हांलाकी मुन्नी शेख का मोबाइल अभी भी ऑन है.

युवती के भाई ने भी की बहन से बात

बहन के ड्रग्स के साथ दुबई में पकड़े जाने की जानकारी लगने के बाद भाई के पास 13 दिसंबर को मैसेंजर पर एक नाइजीरियन व्यक्ति का मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि आपकी बहन और नाइजीरियन युवक डेपुटेशन सेंटर में बंद हैं और उसके पास कॉल नहीं करने के लिए पैसे नहीं हैं. हालांकि 14 दिसंबर को युवती ने अपने भाई को कॉल किया और मुन्नी शेख का नाम लिया. युवती ने अपने भाई से कहा कि मुन्नी ने डेढ़ लाख रुपए और जाएदा ने उससे 30 हजार रुपए लिए.

भाई ने पुलिस को दी जानकारी

वहीं इस पूरे मामले में युवती के भाई ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी दी. लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही संबंधित पुलिस इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं. वहीं पूरे मामले में यह बात सामने आई कि पिछले दिनों विजय नगर पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स के मामले में जिस आफरीन नामक युवती को गिरफ्तार किया था, वो दुबई में पकड़ी गई युवती की दोस्त थी.

इंदौर: MDMA ड्रग्स के मामले में इंदौर पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर में रहने वाली एक युवती को 5 किलो ड्रग्स के साथ दुबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है. वहीं इस पूरे मामले में एक अन्य महिला का नाम भी सामने आ रहा है. पूरे मामले की जानकारी इंदौर पुलिस को दी गई है लेकिन पुलिस ने अबतक जांच शुरू नहीं की है.

दुबई में पकड़ी गई इंदौर की युवती

बताया जा रहा है जो युवती 5 किलो ड्रग्स के साथ दुबई में पकड़ी गई है उसका वीजा और टिकट इंदौर में ही रहने वाली मुन्नी शेख ने करवाया था. और मुन्नी शेख ने ही उसे ड्रग्स से भरा बैग दिया था. ये बात गिरफ्तार हुई युवती ने दुबई से फोन पर अपने भाई को बताई है. बताया जा रहा है कि युवती के माता-पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है और उसने बीसीए तक पढ़ाई की है, और 2014 से इंदौर में पढ़ाई के साथ जॉब कर रही थी. कुछ समय पहले ही किसी पब में उसकी दोस्ती आफीन से हुई थी, आफीन ने ही उसे बॉम्बे बाजार की रहने वाली जाएदा से मिलवाया था और जाएदा ने नूरी कॉलोनी की रहने वाली मुन्नी शेख से मिलवाया था. इन लोगों ने ही उसे दुबई भेजने की व्यवस्था की थी.

दुबई जाने से पहले युवती ने परिजनों को दी थी हिंट-

दुबई जाने से पहले युवती ने अपनी ममेरी बहन से कहा था कि अगर उसका फोन 8 से 10 घंटे के लिए बंद रहे तो इसकी जानकारी भाई को दे देना. युवती ने मुन्नी सहित चार एजेंट के नंबर भी अपनी ममेरी बहन को दिए थे. 8 दिसंबर को दुबई पहुंचने के बाद उसकी बात सिर्फ मुन्नी से हुई थी. इसके बाद से उसका फोन बंद था और इसी रात लगभग 12 बजे रोशनी की ममेरी बहन ने उसके भाई को इस बात की सूचना दी कि तुम्हारी बहन का फोन बंद है. उसने ममेरी बहन को यह भी बताया था कि वह नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रही हैं, अगर उसकी जॉब लग गई तो वह वहां रुक जाएगी, नहीं तो 3 से 4 दिन में वापस लौट आएगी. युवती के पकड़े जाने के बाद से सभी एजेंट के मोबाइल बंद हैं, हांलाकी मुन्नी शेख का मोबाइल अभी भी ऑन है.

युवती के भाई ने भी की बहन से बात

बहन के ड्रग्स के साथ दुबई में पकड़े जाने की जानकारी लगने के बाद भाई के पास 13 दिसंबर को मैसेंजर पर एक नाइजीरियन व्यक्ति का मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि आपकी बहन और नाइजीरियन युवक डेपुटेशन सेंटर में बंद हैं और उसके पास कॉल नहीं करने के लिए पैसे नहीं हैं. हालांकि 14 दिसंबर को युवती ने अपने भाई को कॉल किया और मुन्नी शेख का नाम लिया. युवती ने अपने भाई से कहा कि मुन्नी ने डेढ़ लाख रुपए और जाएदा ने उससे 30 हजार रुपए लिए.

भाई ने पुलिस को दी जानकारी

वहीं इस पूरे मामले में युवती के भाई ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी दी. लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही संबंधित पुलिस इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं. वहीं पूरे मामले में यह बात सामने आई कि पिछले दिनों विजय नगर पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स के मामले में जिस आफरीन नामक युवती को गिरफ्तार किया था, वो दुबई में पकड़ी गई युवती की दोस्त थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.