इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के स्काईलाइन रिसोर्ट में गैर हिंदुओं को अनुमति देने को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया था. पूरे मामले में हिंदूवादी संगठन से जुड़े हुए तकरीबन 40 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया. इस मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उन्होंने सोमवार को इंदौर थाने का घेराव कर पुलिस पर कई प्रकार के आरोप लगाए.
रिसॉर्ट में हंगामा : पूरा मामला इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के स्काईलाइन होटल एंड रिसोर्ट का है. हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को जानकारी लगी थी कि रिसोर्ट में बिना अनुमति रंगपंचमी पर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. इस पार्टी में बड़ी संख्या में हिंदू युवतियो को आमंत्रित किया गया है. वहीं मुस्लिम युवकों को भी इस पार्टी में बुलाया गया है. इसके चलते लव जिहाद की घटना घटित हो सकती है. अतः इसी आशंका के चलते हैं बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता रिसोर्ट में पहुंचे और जमकर हंगामा किया.
![Indore Gherao in protest against FIR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ind-01-gherav-raw-mp10019_13032023112056_1303f_1678686656_379.jpg)
ये खबरें भी पढ़ें... |
तोड़फोड़ व मारपीट का आरोप : बताया जाता है कि प्रदर्शन के दौरान रिसोर्ट में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. साथ ही रिसोर्ट के मैनेजर सहित अन्य लोगों से मारपीट भी की गई. मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने हिंदूवादी संगठन के 2 कार्यकर्ता कन्नू मिश्रा एवं सुमित हार्डिया के खिलाफ नामजद रिपोर्ट की तो 40 अन्य आरोपियों के खिलाफ अज्ञात में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. जब पूरे मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने तेजाजी नगर थाने पहुंचकर घेराव कर दिया. थाना प्रभारी आरडी कनावा का कहना है कि अवैध वसूली करने वालों प्रकरण दर्ज किया है. वहीं थाने का घेराव क़रने आये कार्यकर्ताओं को समझाइश दी गई है.