इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इलेक्ट्रिक बस का शुभारंभ हुआ. इसके साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को 16 इलेक्ट्रिक कार भी दी गई है. लेकिन महापौर मालिनी गौड़ की अनुपस्थिति पूरे कार्यक्रम में चर्चा का विषय बनी रही.
महापौर मालिनी गौड़ की अनुपस्थिति पर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. वह क्यों नहीं आईं इसकी जानकारी मुझे नहीं है. शहर की प्रथम नागरिक होने के चलते उनका पूरा सम्मान किया जा रहा है. हालांकि जयवर्धन सिंह यह भी कहा कि महापौर का कार्यक्रम में ना आना भाजपा की कोई रणनीति का हिस्सा हो सकता है.
वहीं कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा दिग्विजय सिंह को मानसिक विक्षिप्त बताने पर नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि उनके कद का नेता इस तरह की बात करता है तो उनके ही चरित्र पर प्रश्न उठता है. बता दे हाल ही में इंदौर महापौर ने कमलनाथ सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया था.