ग्वालियर: झारखंड में काम के दौरान युवती अपने कथित प्रेमी की बातों में आकर तस्कर बन गई. उसे नहीं पता था कि अजय राणा का प्रेम उसे हवालात तक पहुंचा देगा. शहर की झांसी रोड पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
ट्रॉली बैग से निकला गांजे का जखीरा
तीनों आरोपी एक ट्रॉली बैग में गांजा लेकर कैंसर पहाड़िया क्षेत्र से गुजर रहे थे. यह लोग ई-रिक्शा में बैठकर कहीं जा रहे थे. तभी कैंसर पहाड़ी के पास पुलिस चेकिंग देखकर इन्होंने रिक्शे से उतरकर पैदल चलना शुरू कर दिया. शक होने पर पुलिस ने इन्हें रोका और तलाशी ली. तलाशी लेने पर उनके ट्रॉली बैग में करीब 16 पैकेट मिले, जिसमें गांजा भरा हुआ था. गिरफ्तार लोगों में एक युवती गायत्री भी है, जो झारखंड के कोडरमा की रहने वाली बताई गई है.
- नशा तस्करों पर क्राइम ब्रांच का बड़ा प्रहार, एमडी ड्रग्स लेकर आ रहे 3 तस्कर गिरफ्तार
- ट्रेन से 50 लाख की एमडी ड्रग्स लेकर इंदौर पहुंचे तस्कर, बाहर स्वागत करने खड़ी थी पुलिस
युवती सहित तीन लोग गिरफ्तार
ग्वालियर के चीनोर का एक युवक अजय झारखंड में काम करता था. इसी दौरान उसकी युवती से उसकी पहचान हुई थी. ये दोस्ती प्रेम में बदल गई. अजय ने किसी तरह युवती को गांजा तस्करी में अपने साथ बरगलाकर शामिल कर लिया था. यहां झांसी रोड क्षेत्र में इन तस्करों को पकड़ा गया. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि, ''गांजे के साथ युवती सहित तीन लोगों को पकड़ा है. उनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की है. फिलहाल अजय और जय सिंह से पूछताछ की जा रही है कि वह यह गांजा कहां से लाए थे और किसे सौंपने जा रहे थे. बरामद गांजे की कीमत हजारों रुपए बताई गई है.''