इंदौर। इंदौर में युवती के कारण एक बी फार्मा स्टूडेंट की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. घटना पलासिया थाना क्षेत्र की है. पलासिया पुलिस को देर रात यह सूचना मिली कि एक छात्र का एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की तो पूरा मामला हत्या का निकला. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इंदौर में फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने की मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ था विवादः मिली जानकारी के अनुसार पलासिया थाना क्षेत्र में एक बी फार्मा स्टूडेंट सुजल राठौर की राजदीप एवं अन्य लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसके कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. साथ में मौजूद सुजल के साथियों ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि उसका एक्सीडेंट हो गया, लेकिन जब इस केस में investigation शुरू की गई तो जानकारी लगी कि पिटाई के कारण उसके शरीर पर कई जगह पर चोटें आई थीं. इसी के चलते उसकी मौत हुई है. इसके बाद पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नए सिरे जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि सुजल राठौर के दोस्त की कोई girlfriend है. इसको लेकर ही राजदीप और सुजल राठौर में 6 दिन पहले भी विवाद हुआ था. इसके बाद मंगलवार रात योजनाबद्ध तरीके से राजदीप ने अपने साथियों के साथ आकर सुजल राठौर पर हमला किया और इस दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस आसपास लगे cctv footage व अन्य माध्यमों से जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है.