इंदौर। पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में व्यापारी शंकरलाल आसावा को हिरासत में लिया है. व्यापारी ने अपने ही रिश्तेदार से एक करोड़ 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. व्यापारी ने निवेश करने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ ली. इसके बाद सीनियर सिटीजन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी व्यापारी शंकरलाल असावा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दरअसल, इंदौर की भंवरकुआं पुलिस को 63 वर्षीय अजय शिवानी ने शिकायत की थी.
मुनाफे का लालच दिया : शिकायत में कहा गया कि दुर्गानगर निवासी शंकरलाल आसावा ने उनके साथ जालसाजी की. शिकायत में फरियादी ने बताया कि शंकर लाल उनका पारिवारिक मित्र है. उससे 20 साल से उनका पारिवारिक रिश्ता होने के कारण आरोपी घर आया जाया करता था. उसने 2019 में व्यक्तिगत आवश्यकता बताते हुए व्यापार में निवेश का झांसा देकर कुछ रुपयों की मांग की. इसके बाद आरोपी ने पोता-पोती की शादी के लिए जमा किए रुपए शंकरलाल आसावा को दे दिए. आरोपी द्वारा दाल मिल और प्रॉपर्टी में निवेश करवाने का प्रस्ताव देकर मुनाफे का लालच दिया गया. इस मामले में थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया का कहना है कि आरोपी को हिरासत लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मासूम से घिनौनी हरकत : इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में चाचा ने ही अपनी मासूम 4 साल की बच्ची के साथ में घिनौनी हरकत की. इस घटनाक्रम को पास में ही मौजूद एक बच्चे ने देख लिया और पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों के साथ ही बच्ची के परिजनों को भी दी. पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. इस मामले में थाना प्रभारी तहजीब काजी का कहना है कि आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है.