इंदौर। जिला कोर्ट में बुधवार को अचानक से बिजली गुल हो गई. जिसके चलते न बयान हुए न ही अन्य काम जिला कोर्ट में हो सके. वहीं अचानक लाइट चले जाने के कारण जिला कोर्ट में जिन लोगों की सुनवाई थी वह भी लोग काफी परेशान होते हुए नजर आए. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 10,000 से अधिक प्रकरणों पर इसका असर पड़ा है. वहीं, जिन प्रकरणों की सुनवाई बुधवार को होनी थी, अब उन मामलों पर आने वाले दिनों में सुनवाई होगी.
ट्रांसफार्मर पर गिरा पेड़: बताया जा रहा है कि जिला कोर्ट के नजदीक ही एक पेड़ ट्रांसफार्मर पर गिर गया, जिसके कारण वहा फाल्ट हो गया और उसी के बाद जिला कोर्ट की लाइट गायब हो गई. वहीं, विद्युत वितरण कंपनी ने भी इसको लेकर कई बार संपर्क किया लेकिन विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने दिनभर बिजली को सुधारने की बात कहते हुए किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी. बताया जा रहा है कि सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जिला कोर्ट की लाइट का सप्लाई ठीक तरह से शुरू नहीं हो पाया था.
विद्युत वितरण कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल: एडवोकेट जिल शर्मा का कहना है कि ''एक तरफ तो इंदौर स्मार्ट सिटी हो रहा है, लेकिन दूसरी तरफ आज भी तेज हवा और बारिश होने के कारण विद्युत वितरण कंपनी लाइट को बंद कर देती है. जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.'' जिस तरह से जिला कोर्ट की लाइट बंद रही उससे विद्युत वितरण कंपनी की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. तो वहीं दिनभर जिला कोर्ट की लाइट बंद को लेकर विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अमित दुबे ने किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी. उन्हें कई बार फोन लगाकर जानकारी चाहिए लेकिन उन्होंने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा.
Also Read: |
कॉलोनी में तीन दिन गायब रही लाइट: बता दें कि बारिश के दिनों में कई जगहों पर भी इस तरह की समस्या पहले भी सामने आ चुकी है. वहीं पिछले दिनों भी एक कॉलोनी में 3 दिन तक लाइट गायब रही. जिसके बाद वहां के एक रहवासी ने ट्वीट कर विद्युत वितरण कंपनी मामले से अवगत कराया. जिसके बाद विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने वहां जाकर लाइट को दुरुस्त किया.