इंदौर। नशा पर नकेल कसने के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है. बीजेपी नेता कमल खान का बेटा फरार चल रहा था. इनामी बेटा बिलाल को पूर्व में पकड़ी गई 70 करोड़ की ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने बताया कि "बिलाल पूर्व में 70 करोड़ की एमडी ड्रग्स में ड्रग्स पैडलर की गैंग में शामिल था." (Indore Crime Branch )
पुलिस जुटा रही है जानकारी: इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर से सूचना पर रविवार रात छोटी ग्वाल टोली क्षेत्र से आरोपी बिलाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़ा गया आरोपी बिलाल से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी से फरारी के दौरान कहां-कहां गया और किन-किन लोगों ने उसकी मदद की. इसके बारे में जानकारी जुटाने में जुटी हुई है.
ये खबरें भी पढ़ें...
|
एक ही परिवार के लोग भिड़े : इंदौर के अति संवेदनशील सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ही परिवार के दो पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों ही पक्ष का विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने ही घरों से हथियार निकालते हुए एक-दूसरे पर पत्थर बरसाना भी शुरू कर दिए. विवाद की सूचना मिलने के बाद सदर बाजार थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा और पूरे मामले को शांत कराया गया. थाना सदर बाजार के सब इंस्पेक्टर किशोर बागड़ी ने बताया कि "थाना क्षेत्र के अहिल्या पलटन में रहने वाला एक पक्ष गजानंद भूरिया उसके परिवार के अन्य साथियों द्वारा दूसरे पक्ष विजयपुरिया व उनके साथियों पर देर रात हथियारों और पत्थरों से हमला किया गया. पुलिस जांच में जुटी है."