इंदौर। प्रदेश में पहली बार कलेक्टर इलैया राजा टी के मार्गदर्शन में नवाचार करते हुए जिले में उचित मूल्य दुकानदारों के लिये ड्रेस कोड निर्धारित किया है. इस नवाचार के तहत दुकानदार निर्धारित कलर की एप्रीन पहनेंगे और अपनी पहचान के लिये नेम प्लेट भी लगाएंगे.
नवाचार की शुरुआत : इस नवाचार की शुरुआत खाद्य विभाग के प्रभारी अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर के निर्देशन में की गई है. जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल. मारू ने बताया कि जिले में संचालित समस्त 514 उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं के लिए ग्रे कलर का एप्रीन और नेम प्लेट बनवाये गये हैं. इससे राशन वितरण करने वाले विक्रेता की पृथक पहचान हो सकेगी.
राशन दुकान में नमक की कालाबाजारी, कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
निर्धारित समय पर दुकान खोलें : सभी विक्रेताओं को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि निर्धारित दिवस एवं समय में उचित मूल्य दुकान खोलकर राशन वितरण के दौरान एप्रीन पहनकर एवं नेम प्लेट लगाकर ही वितरण करें. उचित मूल्य दुकान के बाहर दृश्य गोचर स्थल पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 भी सभी दुकानों पर लिखवाए गए हैं. राशन प्राप्त नहीं होने या दुकान बंद होने पर उक्त निःशुल्क नंबर पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.