इंदौर। शहर में पशु क्रूरता के तो कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन आवारा कुत्तों का आतंक भी जारी है (Terror of Dogs in Indore). इसी सिलसिले में इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक 3 साल की बच्ची को गोद में लेकर जा रही महिला पर कुत्तों ने हमला कर दिया. जैसे-तैसे महिला ने कुत्तों से बच्ची को बचाया और पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के न्याय नगर की है. वहीं फरियादी का यह भी कहना है कि उन्होंने कुत्तों के मालिक जलज अग्रवाल को भी पूरे मामले की जानकारी दी, लेकिन जलज अग्रवाल ने उल्टा उन्हें ही धमकाया.
![The woman complained to the police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17663114_441_17663114_1675474943944.png)
कुत्तों ने किया बच्ची को काटने का प्रयास: न्याय नगर में रहने वाले जगन्नाथ रघुवंशी ने खजराना पुलिस को शिकायत की कि उनकी पत्नी अपनी 3 साल की पोती को गोदी में उठा कर अपने घर की ओर आ रही थीं, इसी दौरान घर के पड़ोस में रहने वाले जलज अग्रवाल के कुत्तों ने उनकी 3 साल की पोती और उनकी पत्नी पर हमला कर दिया और काटने का प्रयास किया. जैसे तैसे कर पत्नी ने अपनी और पोती की जान बचाई और पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. वहीं फरियादी ने घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से कुत्तों ने महिला पर हमला कर दिया. अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है.
आवारा कुत्तों का आतंक! 5 साल के मासूम के शरीर को नोचा, बच्चे की हालत गंभीर
पहले भी कुत्तों का शिकार बन चुके हैं मासूम: बता दें कि इंदौर में कुत्तों के हमले के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. सिंगरौली जिले में आवारा कुत्तों ने एक 5 वर्षीय मासूम पर अटैक कर दिया था, हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई थी. वहीं राजधानी भोपाल के भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में कुत्तों ने एक 7 साल की मासूम बच्ची पर हमला बोल दिया था, जिससे उसकी आंख पर चोट आई है. बता दें कि भोपाल में कुत्तों के हमले में एक बच्ची की मौत भी हो चुकी है.