इंदौर। शहर के एमवाय हॉस्पिटल में लगातार लापरवाहियां सामने आ रही हैं. अस्पताल में एक बुजुर्ग का शव नर कंकाल में तब्दील हो गया था. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दूसरे ही दिन एक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम किए बगैर ही मर्चुरी में रखा छोड़ दिया. मामले ने तूल पकड़ा तो प्रशासन हरकत में आया. इंदौर के संभाग आयुक्त पवन कुमार शर्मा ने कार्रवाई की है. संभाग आयुक्त ने दो एसआई सहित चार वार्ड बाय को सस्पेंड कर दिया है. वहीं एमवाय हॉस्पिटल के डीन और अधीक्षक को नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही एक डॉक्टर की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश भी दिए गए हैं.
पढ़ें : MY हॉस्पिटल में हो रही लापरवाहियों पर सरकार को घेरेंगे विधायक संजय शुक्ला
मामला सामने आने के बाद इंदौर संभाग आयुक्त पवन कुमार शर्मा ने जांच करने के आदेश दिए थे. शुक्रवार की देर शाम जांच पूरी होने के बाद 9 लोगों की लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की गयी. मेडिकल कॉलेज की डीन ज्योति बिंदल और एमवाई अधीक्षक पीएस ठाकुर को प्रशासन ने शोकॉज नोटिस जारी किया है. इसके अलावा एमएलसी प्रभारी डॉ. दीपक फंडसे की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश भी इंदौर संभाग आयुक्त पवन कुमार शर्मा ने दिए हैं.
इसी के अलावा पोस्टमार्टम होने के बावजूद अंतिम संस्कार नहीं कराने वाले सयोगितागंज एसआई मनीष गुर्जर और आरक्षक दीपक धाकड़ को सस्पेंड किया गया है. तो चार वार्ड बाय को भी सस्पेंड किया गया है. बता दें कि इंदौर संभाग आयुक्त पवन कुमार शर्मा के आदेश के बात एसपी ने दोनों आरक्षकों पर कार्रवाई की है. यह पूरी कार्रवाई जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार की गई है. इसके साथ ही कमिश्नर ने अज्ञात शव के लिए मानक प्रक्रिया तय करते हुए 2 दिन में पीएम और तीसरे दिन निगम को सूचना देकर अंतिम संस्कार कराने के निर्देश दिए हैं.