इंदौर। प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज इंदौर में हैं, यहां कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन शहर की जिला जेल में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है, ईटीवी भारत से जेल अधीक्षक ने बताया कि कैसे उन्होंने जिला जेल में कोरोना संक्रमण से बचाव के इंतजाम किए हैं. जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि जिला जेल में करीब 900 से ज्यादा कैदी हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन यहां कोरोना का संक्रमण रोकने में सफल रहा है.
उन्होंने कहा कि कैदियों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन कराया जा रहा है, जो भी नए बंदी जेल के अंदर आते हैं, सबसे पहले उन्हें 14 दिन के लिए जेल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है. इस दौरान उनके स्वास्थ्य की समय-समय पर मॉनिटिरिंग की जाती है. यदि उनके स्वास्थ्य में किसी तरह की गड़बड़ी नजर आती है तो उसे तत्काल ट्रीटमेंट दिया जाता है.
जेल के अंदर बने हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर्स की दो शिफ्ट लगाई गई है. कैदियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाता है. कैदियों को साफ-सफाई से रहने के निर्देश दिए गए हैं. यही वजह है कि पिछले 60 दिनों में जिला जेल में अभी तक कोई भी बंदी कोरोना संक्रमित नही हुआ है. इस जेल में बड़ी तादात में कैदियों को रखा जाता है.