इंदौर। प्रदेश के दो संतो के सामने नतमस्तक शिवराज सरकार से उन दोनों को मंत्री बनाने की मांग की जा रही है. इंदौर में कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने इस आशय का खुला पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा है. पत्र में उल्लेख है कि देश की जनता की समस्या का निवारण यह दोनों संत चुटकियों में कर रहे हैं. इसलिए मंत्रीमंडल विस्तार में मुख्यमंत्री द्वारा भारतीय संविधान का अनुच्छेद 164 (4) के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री बनाना चाहिए.
प्रदेश की लाखों जनता को इन संतों पर है भरोसाः कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने अपने इस अनूठे पत्र में उल्लेख किया है कि बीते 18 साल से शिवराज सरकार जो विकास कार्य और जन समस्या का निवारण नहीं कर पाई. वह इन संतो द्वारा किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं प्रदेश की लाखों लाख जनता को भी इनके चमत्कार पर ही भरोसा है. ऐसी स्थिति में पंडित प्रदीप मिश्रा कुबरेश्वर धाम एवं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाघेश्वर धाम को विशेष प्रावधानों का उपयोग करते हुए जन समस्या निवारण मंत्रालय बनाकर दोनों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे देना चाहिए. मध्य प्रदेश कांग्रेश के पूर्व प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा जनता को जितना भरोसा शिवराज सरकार पर नहीं है,उससे ज्यादा इन दोनों संतों पर है. ऐसे में शिवराज सरकार के पास भी चुनाव के पहले अपनी नाकामी से छुटकारा पाने का सबसे बेहतर विकल्प यही है.
Bageshwar Dham में एक और मौत, 10 साल की बच्ची ने गंवाई जान, राजस्थान से आई थी इलाज कराने
पंडित प्रदीप मिश्रा के लिए इसलिए हो रही मांगः कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का दावा हैं कि चमत्कारी अभिमंत्रित रुद्राक्ष पाने के बाद सारी तकलीफों से आम आदमी को राहत मिलने के दावे हो रहे हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा की ज्ञानगंगा के अनुसार चमत्कारी रुद्राक्ष पाने के बाद नौकरी मिलने में आ रही अड़चनें दूर होंगी. रुका हुआ पैसा प्राप्त होगा,रोज़गार में तरक्की होगी,स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, मान सम्मान बढ़ेगा, बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, विवाह के योग बनेंगें,आय के स्त्रोत बढ़ेंगे और जीवन खुशियों से लबालब होगा. यह काम 18 सालों में शिवराज सरकार नहीं कर पाई. इसीलिए शिवराज सरकार को भी तत्काल अब 46 लाख रुद्राक्ष की जगह साढ़े सात करोड़ रुद्राक्ष कथावाचक प्रदीप मिश्रा से अभिमंत्रित कराकर राशन की दुकानों के माध्यम से गरीब जनता को निःशुल्क वितरित किये जाने चाहिए. जिससे गरीब जनता के उपरोक्त तमाम कष्टों से छुटकारा मिल सके.
हर विधानसभा में बनाया जाए बालाजी धामः श्री यादव के मुताबिक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाघेश्वर धाम भी अपनी सारी ऊर्जा प्रदेश के नागरिकों की समस्या पन्ने पर लिखकर समाधान कर रहें हैं. प्रदेश के दुखी कमजोर लुटे-पिटे लोगों की समस्याओं का पन्ना लिखकर समस्या निवारण करने वाले महान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ऐसा कार्य कर रहे हैं. जो आज तक शिवराज सरकार के एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं कर सके हैं. प्रदेश में परेशान 35 लाख बेरोजगारों का पर्चा लिखाकर बेरोजगारी की समस्या का समाधान मिनिटों में हो जाएगा. हिंदू राष्ट्र बनाने के नारे एवं धर्मांतरण रोकने के साथ भाजपा से डीएनए भी मिल रहा हैं. ऐसे मल्टी टेलेंटेड पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को तत्काल ही मुख्यमंत्री द्वारा कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर धार्मिक समस्या निवारण मंत्रालय का मंत्री बनाना चाहिए.
कोरोना संक्रमण के दौरान कुछ नहीं कर पाए दोनों संतः श्री यादव ने अपने पत्र में कटाक्ष करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के विदेशी एवं चाइनीज होने के कारण पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एंव पंडित प्रदीप मिश्रा समझ नहीं आने के कारण पर्चा नहीं लिख पाये या बता नहीं पाये होगें. वर्तमान में धर्मांतरण या घर वापसी का कार्य भी सरकार एवं भाजपा की मंशा के अनुरूप ही पंडित शास्त्री द्वारा किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार के कार्यक्रम जिला एवं पंचायत स्तर पर आयोजित करके समस्या निवारण करने के लिए राज्य के आगामी बजट में प्रावधान किया जा सकता है. प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में बालाजी धाम का मंदिर बनाकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को संचालित करने के लिए दिए जाएं. जिससे कि विधानसभा क्षेत्र वार समस्याओं का निराकरण हो सके. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कुछ माह पश्चात शिवराज सरकार यह भी ऑडिट कराये की दोनों महारथियों के चमत्कारी आयोजनों से प्रदेश में कितने करोड़ लोगों की समस्याओं का अंत हो गया हैं. यह विश्व रिकॉर्ड भी बनेगा.एक बार फिर प्रदेश सरकार का नाम उज्जैन में दिये जलाने जैसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा.