ETV Bharat / state

Indore Dowry Harassment: विवाहिता से दहेज के रूप में 25 लाख व कार की डिमांड, 5 लोगों के खिलाफ FIR - विरोध करने पर महिला से मारपीट

इंदौर में एक महिला ने पति, सास-ससुर व 2 ननदों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. विवाहिता का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में 25 लाख नकद और कार की डिमांड कर रहे हैं. डिमांड पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट की गई. फिर उसे घर से निकाल दिया.

Indore Dowry Harassmen
विवाहिता से दहेज के रूप में 25 लाख व कार की डिमांड
author img

By

Published : May 6, 2023, 12:20 PM IST

इंदौर। शहर के महिला थाने पर पीड़िता ने पति, सास-ससुर सहित ननदों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का प्रकरण दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 12 फरवरी 2018 को अंकुर शर्मा शिवपुरी के साथ सामाजिक रीतिरिवाज के साथ हुई थी. शादी के बाद पति, सास-ससुर और ननद इंदौर में ही आकर रहने लगे. पति शादी के बाद तक अहमदाबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते थे. पीड़िता भी इस दौरान पति के साथ अहमदाबाद में ही रहती थी.

विरोध करने पर महिला से मारपीट : कुछ दिनों बाद पति ने अहमदाबाद की नौकरी छोड़कर पीथमपुर की एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब कर ली. इसके बाद वे लोग ओमेक्स सिटी स्थित कॉलोनी में फ्लैट लेकर रहने लगे. शिकायत में कहा गया है कि शादी के दौरान पिता द्वारा शादी पर 50 लाख खर्चा किया गया. शादी के 15 दिन बीतने के बाद ही पति, सास-ससुर व नंद द्वारा अलग-अलग तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा. इसी दौरान पीड़िता ने एक पुत्र को जन्म दिया, जिसकी उम्र अभी 4 वर्ष है. उसके पति, सास-ससुर, ननद पिता के वहां से 25 लाख रुपए और कार लाने को लेकर लगातार परेशान कर रहे हैं. जब भी पीड़िता उनकी बातों का विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट की जाती थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

महिला को घर से निकाला : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके मायके वालों ने ससुराल वालों को समझाइश भी दी. इसके कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन इस दौरान अचानक से पति अंकुर शर्मा शराब पीकर आने लगे और मारपीट करने लगे. पति ने मारपीट की तो महिला ने डायल हंड्रेड नंबर डायल किया. इससे पति भड़क गया और उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. साथ ही पीड़िता और बच्चे को घर के बाहर निकाल दिया. इसके बाद महिला ने पिता को पूरे मामले की जानकारी दी. फिलहाल वह विजय नगर क्षेत्र में एक किराए का मकान लेकर रह रही है.

इंदौर। शहर के महिला थाने पर पीड़िता ने पति, सास-ससुर सहित ननदों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का प्रकरण दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 12 फरवरी 2018 को अंकुर शर्मा शिवपुरी के साथ सामाजिक रीतिरिवाज के साथ हुई थी. शादी के बाद पति, सास-ससुर और ननद इंदौर में ही आकर रहने लगे. पति शादी के बाद तक अहमदाबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते थे. पीड़िता भी इस दौरान पति के साथ अहमदाबाद में ही रहती थी.

विरोध करने पर महिला से मारपीट : कुछ दिनों बाद पति ने अहमदाबाद की नौकरी छोड़कर पीथमपुर की एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब कर ली. इसके बाद वे लोग ओमेक्स सिटी स्थित कॉलोनी में फ्लैट लेकर रहने लगे. शिकायत में कहा गया है कि शादी के दौरान पिता द्वारा शादी पर 50 लाख खर्चा किया गया. शादी के 15 दिन बीतने के बाद ही पति, सास-ससुर व नंद द्वारा अलग-अलग तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा. इसी दौरान पीड़िता ने एक पुत्र को जन्म दिया, जिसकी उम्र अभी 4 वर्ष है. उसके पति, सास-ससुर, ननद पिता के वहां से 25 लाख रुपए और कार लाने को लेकर लगातार परेशान कर रहे हैं. जब भी पीड़िता उनकी बातों का विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट की जाती थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

महिला को घर से निकाला : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके मायके वालों ने ससुराल वालों को समझाइश भी दी. इसके कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन इस दौरान अचानक से पति अंकुर शर्मा शराब पीकर आने लगे और मारपीट करने लगे. पति ने मारपीट की तो महिला ने डायल हंड्रेड नंबर डायल किया. इससे पति भड़क गया और उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. साथ ही पीड़िता और बच्चे को घर के बाहर निकाल दिया. इसके बाद महिला ने पिता को पूरे मामले की जानकारी दी. फिलहाल वह विजय नगर क्षेत्र में एक किराए का मकान लेकर रह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.