ETV Bharat / state

Indore: कर्ज तले दबे व्यापारी ने घर में किया सुसाइड,महिला से धोखाधड़ी की FIR दर्ज - पति की मौत के बाद महिला से धोखाधड़ी

इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में कर्ज से परेशान होकर 36 वर्षीय व्यापारी ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि युवक क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खेलता था और उसने काफी कर्ज लिया था.

Indore businessman commits suicide
कर्ज तले दबे व्यापारी ने घर में किया सुसाइड
author img

By

Published : May 24, 2023, 7:09 PM IST

इंदौर। शहर के द्वारकापुरी में रहने वाले नरेंद्र लखानी ने अपने ही घर में सुसाइड का प्रयास किया. हालत खराब होते देख परिजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. नरेंद्र के परिवार में उसकी पत्नी, बेटा, बेटी और मां है. चर्चा है कि सट्टे को लेकर उसने कर्ज लिया था, जिस कारण वह लंबे समय से परेशान था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस जांच अधिकारी कमल सिंह चौहान का कहना है कि परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं. मृतक ने किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है.

पति की मौत के बाद महिला से धोखाधड़ी : इंदौर के विजयनगर पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके परिचित रमेश और जयंती मैथिल पर 420 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया गया कि पीड़ित महिला के पति की मौत कोरोना काल के दौरान हो गई थी. वह अपने पीहर देवास चली गई. जिसके बाद उसके पति की इंदौर में प्रॉपर्टी और एलआईसी सहित बैंक के खाते में लाखों रुपए थे, जिन्हें फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करने के बाद उसके परिचितों ने निकाल लिए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

  1. शादी करने पहुंचे प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, युवक की मौत, युवती की हालत स्थिर
  2. युवक ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर की आत्महत्या, दो लोगों को ठहराया जिम्मेदार

लिंक क्लिक करते ही खाते से रकम उड़ी : इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले भरत कुमार जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हें एक फोन कॉल आया था. फोन कॉल के माध्यम से परिचित बताकर परेशानियां बताई गईं और फिर उसके बाद उन्हें एक यूपीआई कोड नंबर दिया गया. जिस पर उनके द्वारा ₹45000 की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई. जब उन्होंने उस नंबर के आधार पर फिर दोबारा से फोन कॉल किया तो फिर उन्हें लगा कि उनके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है. ऐसे ही दूसरे मामले में फरियादी द्वारा ब्लू डॉट नामक ऑनलाइन एप्लीकेशन से सामान ऑर्डर किया गया था. जैसे ही लिंक को क्लिक किया तो उनके साथ 51 हजार की धोखाधड़ी हो गई. पुलिस ने फोन नंबरों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इंदौर। शहर के द्वारकापुरी में रहने वाले नरेंद्र लखानी ने अपने ही घर में सुसाइड का प्रयास किया. हालत खराब होते देख परिजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. नरेंद्र के परिवार में उसकी पत्नी, बेटा, बेटी और मां है. चर्चा है कि सट्टे को लेकर उसने कर्ज लिया था, जिस कारण वह लंबे समय से परेशान था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस जांच अधिकारी कमल सिंह चौहान का कहना है कि परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं. मृतक ने किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है.

पति की मौत के बाद महिला से धोखाधड़ी : इंदौर के विजयनगर पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके परिचित रमेश और जयंती मैथिल पर 420 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया गया कि पीड़ित महिला के पति की मौत कोरोना काल के दौरान हो गई थी. वह अपने पीहर देवास चली गई. जिसके बाद उसके पति की इंदौर में प्रॉपर्टी और एलआईसी सहित बैंक के खाते में लाखों रुपए थे, जिन्हें फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करने के बाद उसके परिचितों ने निकाल लिए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

  1. शादी करने पहुंचे प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, युवक की मौत, युवती की हालत स्थिर
  2. युवक ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर की आत्महत्या, दो लोगों को ठहराया जिम्मेदार

लिंक क्लिक करते ही खाते से रकम उड़ी : इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले भरत कुमार जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हें एक फोन कॉल आया था. फोन कॉल के माध्यम से परिचित बताकर परेशानियां बताई गईं और फिर उसके बाद उन्हें एक यूपीआई कोड नंबर दिया गया. जिस पर उनके द्वारा ₹45000 की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई. जब उन्होंने उस नंबर के आधार पर फिर दोबारा से फोन कॉल किया तो फिर उन्हें लगा कि उनके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है. ऐसे ही दूसरे मामले में फरियादी द्वारा ब्लू डॉट नामक ऑनलाइन एप्लीकेशन से सामान ऑर्डर किया गया था. जैसे ही लिंक को क्लिक किया तो उनके साथ 51 हजार की धोखाधड़ी हो गई. पुलिस ने फोन नंबरों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.