इंदौर। डीएवीवी में यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए 34 कोर्स की 1520 सीटें हैं. यूजी काउंसलिंग में करीब 1000 स्टूडेंट्स के पहुंचने की उम्मीद है. काउंसलिंग के लिए नियमानुसार सीयूईटी स्कोर कार्ड एडमिट कार्ड 10वीं 12वीं की मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेज जरूरी होंगे. पहले दिन कम नजर आई छात्रों की संख्या. यूजी काउंसलिंग में बड़ी संख्या में छात्रों ने पंजीयन कराया है पहले दिन काउंसलिंग में कम बच्चे पहुंचे.
कल से छात्रों की संख्या बढ़ेगी : विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि मंगलवार से यूजी के सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स की काउंसलिंग शुरू होगी, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है. विश्वविद्यालय में सीयूईटी पीजी काउंसलिंग दीपावली के बाद ही शुरू होगी. पीजी में करीब 40 हजार विद्यार्थियों ने डीएवीवी में संचालित 14 विभागों के 22 पीजी कोर्स की 1800 सीटें हैं. (Indore DAVV) (DAVV CUET UG counseling) (Students remained low first day)