इंदौर। खजराना क्षेत्र में चाकूबाजी में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान शनिवार रात मौत हो गई. मृतक मुंबई का रहने वाला था और इंदौर आया था (Youth stabbed to death in Indore). जहां सोशल मीडिया पर कमेंट्स को लेकर हुए विवाद के बाद उस पर खजराना के ही रहने वाले तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर फरार तीसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पोस्ट पर कमेंट्स को लेकर विवाद: जानकारी के अनुसार, मामला खजराना थाना क्षेत्र का है, यहां मुंबई के रहने वाले साहिल पर क्षेत्र के ही रहने वाले शाहबुद्दीन, अरशद और भय्यू ने चाकू से हमला कर दिया था. साहिल ने शनिवार रात को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस की माने तो मृतक साहिल ने आरोपी शाहबुद्दीन की पोस्ट पर कोई कमेंट्स किया था, जिसको लेकर विवाद की शुरुआत हुई थी. पुलिस ने शाहबुद्दीन और अरशद को हिरासत में ले लिया है जबकि फरार आरोपी भय्यू की तलाश जारी है.
इंदौर में मोबाइल चोर बरामद: इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में कुछ बदमाश क्षेत्र ने घूम रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने राउंडअप कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं 3 आरोपी मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार बदमाशों में गैंग का सरगना अमन सोनी, उसके साथी महबूब, इमरान और राकेश यादव सहित एक अन्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है. बदमाशों के पास से अलग-अलग कंपनियों के 6 मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, पूछताछ के बाद आरोपियों से और भी मोबाइल मिलने की संभावना है.