ETV Bharat / state

Indore Crime News: इंदौर में महिला के साथ रेप मामले में BJP नेता पर FIR, 2 कथित पत्रकार और एक महिला भी आरोपी - इंदौर रेप न्यूज

इंदौर में एक महिला को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने महिला को उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी. घटना में पुलिस ने कथित पत्रकारों सहित चार पर मुकदमा दर्ज किया है. घटना में आरोपी की पत्नी भी उसका साथ दे रही थी. (indore crime news) (indore rape news) (woman raped by three men in indore) (accused threatened woman to kill her children)

Indore Crime News
इंदौर में महिला के साथ रेप
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 3:56 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 11:08 PM IST

इंदौर। महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में जिले में लगातार बढोत्तरी हो रही है. आये दिन देश और प्रदेश से महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं सुनने मिलती हैं. वहीं ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है, जहां महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है. रेप का आरोपी बीजेपी का वार्ड संयोजक है और साथ ही उसकी पत्नी ने भी महिला को ब्लैकमेल किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कथित पत्रकारों सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (indore crime news) (indore rape news) (woman raped by three men in indore) (accused threatened woman to kill her children)

डरा-धमका कर किया रेप: मामला इन्दौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. बाणगंगा पुलिस ने युवती से रेप के मामले में दंपति और पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी युवक डरा धमकाकर युवती का शोषण कर रहा था. उसकी पत्नी ने भी बच्चों को मारने की धमकी दी थी तो वहीं कथित पत्रकार बदनाम करने की धमकी भी पीड़िता को दे रहा था. बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के मुताबिक आरोपी का नाम प्रीतम पाल, उसकी पत्नी पायल, कथित पत्रकार आशीष चौहान और राकेश परमार हैं. पीड़िता भागीरथ पुरे की रहने वाली है. उसने बताया कि आरोपी प्रीतम लगातार डरा धमका कर उसके साथ गलत हरकत कर रहा था.

आरोपी की पत्नी ने किया ब्लैकमेल: बाणगंगा थाने के टीआई राजेन्द्र सोनी ने बताया कि भागीरथपुरा की निवासी 35 वर्षिय महिला ने शिकायत की और उसी के आधार पर वार्ड संयोजक प्रीतम पाल, उसकी पत्नी पायल के खिलाफ रेप, ब्लैकमेल का मामला दर्ज हुआ है. ये सभी कथित मीडियाकर्मियों के साथ मिलकर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे.

महिला से मारपीट के बाद युवक ने घर में घुसकर दी दुष्कर्म की धमकी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

पुलिस ने दर्ज किया मामला: उसने रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही तो उसकी पत्नी ने पीड़िता के बच्चों को मारने की धमकी भी दी. वहीं दोनों कथित पत्रकारों ने मीडिया कर्मी बनकर पीड़िता का पक्ष जाना बाद में पैसे की मांग करने लगा. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.(indore crime news) (indore rape news) (woman raped by three men in indore) (accused threatened woman to kill her children)

इंदौर। महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में जिले में लगातार बढोत्तरी हो रही है. आये दिन देश और प्रदेश से महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं सुनने मिलती हैं. वहीं ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है, जहां महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है. रेप का आरोपी बीजेपी का वार्ड संयोजक है और साथ ही उसकी पत्नी ने भी महिला को ब्लैकमेल किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कथित पत्रकारों सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (indore crime news) (indore rape news) (woman raped by three men in indore) (accused threatened woman to kill her children)

डरा-धमका कर किया रेप: मामला इन्दौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. बाणगंगा पुलिस ने युवती से रेप के मामले में दंपति और पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी युवक डरा धमकाकर युवती का शोषण कर रहा था. उसकी पत्नी ने भी बच्चों को मारने की धमकी दी थी तो वहीं कथित पत्रकार बदनाम करने की धमकी भी पीड़िता को दे रहा था. बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के मुताबिक आरोपी का नाम प्रीतम पाल, उसकी पत्नी पायल, कथित पत्रकार आशीष चौहान और राकेश परमार हैं. पीड़िता भागीरथ पुरे की रहने वाली है. उसने बताया कि आरोपी प्रीतम लगातार डरा धमका कर उसके साथ गलत हरकत कर रहा था.

आरोपी की पत्नी ने किया ब्लैकमेल: बाणगंगा थाने के टीआई राजेन्द्र सोनी ने बताया कि भागीरथपुरा की निवासी 35 वर्षिय महिला ने शिकायत की और उसी के आधार पर वार्ड संयोजक प्रीतम पाल, उसकी पत्नी पायल के खिलाफ रेप, ब्लैकमेल का मामला दर्ज हुआ है. ये सभी कथित मीडियाकर्मियों के साथ मिलकर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे.

महिला से मारपीट के बाद युवक ने घर में घुसकर दी दुष्कर्म की धमकी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

पुलिस ने दर्ज किया मामला: उसने रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही तो उसकी पत्नी ने पीड़िता के बच्चों को मारने की धमकी भी दी. वहीं दोनों कथित पत्रकारों ने मीडिया कर्मी बनकर पीड़िता का पक्ष जाना बाद में पैसे की मांग करने लगा. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.(indore crime news) (indore rape news) (woman raped by three men in indore) (accused threatened woman to kill her children)

Last Updated : Oct 21, 2022, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.