ETV Bharat / state

Indore Crime News: फिल्म डर की तर्ज पर बदमाशों ने बनाया सूने घर पर निशाना, लाखों के जेवरात पर हाथ साफ, दीवारों पर लिखी अश्लील बातें - एमपी न्यूज अपडेट

इंदौर के कई थाना इलाके में लगातार चोरी की वारदात सामने आने के बाद, अब शहर की एक पॉश कॉलोनी के एक घर में चोरी की वारदात सामने आई है. जानें क्या है पूरा मामला...

Indore Crime News
इंदौर सूने मकान में चोरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 8:39 PM IST

दिनेश दुबे, फरियादी

इंदौर। विभिन्न थाना इलाके में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की एक पॉश कालोनी के एक सुने घर को चोरो ने निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए. वहीं, जाते हुए चोरों ने घर की दीवार पर घर में मौजूद युवतियों के बारे में अश्लील बातों का जिक्र भी किया है. फिलहाल फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

फिल्मी स्टाइल में चोरी: फिल्म डर की तर्ज पर इंदौर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. फिल्म डर में जिस तरह से फिल्म अभिनेता शाहरुख खान अभिनेत्री जूही चावला को डराने के लिए अलग-अलग तरह से वारदातों का अंजाम देते थे. उसी तर्ज पर इंदौर में बदमाशों ने एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने सुने घर को निशाना बनाते हुए घर में रखे सोने चांदी के जेवरात पर तो हाथ साफ किया. वही, जाते हुए घर में मौजूद युवतियों के बारे में अश्लील टिप्पणी भी घर की दीवारों पर लिख दी है.

जब घर के लोग धार्मिक यात्रा से लौटे परिजनों ने घर का ताला टूटा देखा और घर के अंदर जाकर देखा तो जहां सोने चांदी के जेवरात गायब थे. वहीं घर के अंदर दीवारों पर अश्लील टिप्पणी घर की युवतियों के बारे में लिखी हुई थी. इसके बाद घर की युवतियां काफी घबरा गई और इसके बाद पूरे मामले की जानकारी बाणगंगा पुलिस को दी.

वहीं, बाणगंगा पुलिस ने इस पूरे मामले में फरियादी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. उनके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें...

वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि वह धार्मिक यात्रा के चलते वृंदावन गए थे. घर पर ताला लगा हुआ था, साथ ही घर में निगरानी के लिए एक हिडन कैमरा और अन्य सुरक्षा उपकरण भी लगाए गए थे. उनके मोबाइल पर एक अलार्म भी आया था कि घर में कुछ हलचल हो रही है. लेकिन उन्होंने धार्मिक यात्रा होने के चलते ध्यान नहीं दिया और जब अल सुबह घर पहुंचे तो देखा कि उनके घर में चोरी हो गई. वहीं पीड़ित का कहना है कि उनकी किसी से किसी तरह की कोई दुश्मनी भी नहीं है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं थाना प्रभारी नीरज बिरथरे को जब इस पूरे मामले को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि फरियादी की शिकायत पर प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

तस्कर गिरफ्तार, पुलिस जब्त किया मादक प्रदार्थ: इंदौर पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर की मल्हारगंज पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर एक दंपति को ब्राउन शुगर की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में पुलिस ने ब्राउन शुगर भी जप्त की है. इसके बारे में पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।

ऑपरेशन प्रहार के तहत इंदौर क्राइम ब्रांच में कार्रवाई करते हुए एक दंपति को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 12 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर बरामद की गई है. इसकी कीमत 100000 बताई जा रही है. दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि संदिग्ध महिला पुरुष अपने मकान से ब्राउन शुगर बेचने के लिए टिकट बना रहे हैं. सूचना के बाद मल्हारगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए संजय कौशल उर्फ मल्ला निवासी कंदीलपुरा और उसकी पत्नी भूरी बाई को पकड़ा जब उनके घर की तलाशी ली गई, तो उनके घर में से 12 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर पुलिस को मिली.

शहर में हुई पिछली चोरी का खुलासा: इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक चोरी की वारदात सामने आई थी. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया. फिलहाल, पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात भी जप्त किए हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

दिनेश दुबे, फरियादी

इंदौर। विभिन्न थाना इलाके में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की एक पॉश कालोनी के एक सुने घर को चोरो ने निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए. वहीं, जाते हुए चोरों ने घर की दीवार पर घर में मौजूद युवतियों के बारे में अश्लील बातों का जिक्र भी किया है. फिलहाल फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

फिल्मी स्टाइल में चोरी: फिल्म डर की तर्ज पर इंदौर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. फिल्म डर में जिस तरह से फिल्म अभिनेता शाहरुख खान अभिनेत्री जूही चावला को डराने के लिए अलग-अलग तरह से वारदातों का अंजाम देते थे. उसी तर्ज पर इंदौर में बदमाशों ने एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने सुने घर को निशाना बनाते हुए घर में रखे सोने चांदी के जेवरात पर तो हाथ साफ किया. वही, जाते हुए घर में मौजूद युवतियों के बारे में अश्लील टिप्पणी भी घर की दीवारों पर लिख दी है.

जब घर के लोग धार्मिक यात्रा से लौटे परिजनों ने घर का ताला टूटा देखा और घर के अंदर जाकर देखा तो जहां सोने चांदी के जेवरात गायब थे. वहीं घर के अंदर दीवारों पर अश्लील टिप्पणी घर की युवतियों के बारे में लिखी हुई थी. इसके बाद घर की युवतियां काफी घबरा गई और इसके बाद पूरे मामले की जानकारी बाणगंगा पुलिस को दी.

वहीं, बाणगंगा पुलिस ने इस पूरे मामले में फरियादी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. उनके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें...

वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि वह धार्मिक यात्रा के चलते वृंदावन गए थे. घर पर ताला लगा हुआ था, साथ ही घर में निगरानी के लिए एक हिडन कैमरा और अन्य सुरक्षा उपकरण भी लगाए गए थे. उनके मोबाइल पर एक अलार्म भी आया था कि घर में कुछ हलचल हो रही है. लेकिन उन्होंने धार्मिक यात्रा होने के चलते ध्यान नहीं दिया और जब अल सुबह घर पहुंचे तो देखा कि उनके घर में चोरी हो गई. वहीं पीड़ित का कहना है कि उनकी किसी से किसी तरह की कोई दुश्मनी भी नहीं है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं थाना प्रभारी नीरज बिरथरे को जब इस पूरे मामले को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि फरियादी की शिकायत पर प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

तस्कर गिरफ्तार, पुलिस जब्त किया मादक प्रदार्थ: इंदौर पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर की मल्हारगंज पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर एक दंपति को ब्राउन शुगर की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में पुलिस ने ब्राउन शुगर भी जप्त की है. इसके बारे में पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।

ऑपरेशन प्रहार के तहत इंदौर क्राइम ब्रांच में कार्रवाई करते हुए एक दंपति को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 12 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर बरामद की गई है. इसकी कीमत 100000 बताई जा रही है. दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि संदिग्ध महिला पुरुष अपने मकान से ब्राउन शुगर बेचने के लिए टिकट बना रहे हैं. सूचना के बाद मल्हारगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए संजय कौशल उर्फ मल्ला निवासी कंदीलपुरा और उसकी पत्नी भूरी बाई को पकड़ा जब उनके घर की तलाशी ली गई, तो उनके घर में से 12 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर पुलिस को मिली.

शहर में हुई पिछली चोरी का खुलासा: इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक चोरी की वारदात सामने आई थी. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया. फिलहाल, पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात भी जप्त किए हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.