ETV Bharat / state

Indore Crime News: पार्टी वियर कपड़ों में देते थे चोरी की वारदात को अंजाम, पुलिस ने धर दबोचा

इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से विभिन्न सामान भी जब्त किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. ये आरोपी पार्टियों में पहने जाने वाले कपड़ों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे, ताकि पुलिस इन पर शक न कर सके.

Theft incident in Indore Aerodrome area
इंदौर एरोड्रम क्षेत्र में चोरी की घटना
author img

By

Published : May 4, 2023, 5:32 PM IST

इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर में विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. इस कड़ी में एरोड्रम थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक ही रात में कई चोरी की वारदातों को चोरों ने अंजाम दिया था. इसको लेकर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से सामान भी बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पार्टी वाले कपड़े पहनकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

चोरों ने तीन घरों को बनाया था निशाना: दरअसल, 26 और 27 अप्रैल की रात में एरोड्रम थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर और परमहंस नगर में तीन घरों को चोरों ने निशाना बनाया था. चोर यहां से सोना-चांदी के जेवरात उड़ा ले गए थे. मकान मालिकों ने देखा कि कमरे में सामान फैला हुआ है और जेवरात गायब. इसके बाद फरियादियों ने एरोड्रम थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करी दी. घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी खंगाले गए. जिसमें दो चोर सजे धजे पार्टी वियर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बाहर जाते देखे गए. वहीं, पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चोरी की गिरफ्तार के लिए पुलिस ने टीम गठित की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आकाश परिहार और संजय कुशवाहा को पकड़ लिया.

ये भी खबरें पढ़ें...

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस कर रही है पूछताछ: इस पूरे मामले में डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं. चोरों की तलाश को लेकर एक टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से सोने-चांदी के जेवरात सहित पार्टी वियर कपड़े बरामद किए गए. ये आरोपी नशे के आदी हैं और इनमें से आकाश परिहार पर 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. "

इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर में विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. इस कड़ी में एरोड्रम थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक ही रात में कई चोरी की वारदातों को चोरों ने अंजाम दिया था. इसको लेकर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से सामान भी बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पार्टी वाले कपड़े पहनकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

चोरों ने तीन घरों को बनाया था निशाना: दरअसल, 26 और 27 अप्रैल की रात में एरोड्रम थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर और परमहंस नगर में तीन घरों को चोरों ने निशाना बनाया था. चोर यहां से सोना-चांदी के जेवरात उड़ा ले गए थे. मकान मालिकों ने देखा कि कमरे में सामान फैला हुआ है और जेवरात गायब. इसके बाद फरियादियों ने एरोड्रम थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करी दी. घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी खंगाले गए. जिसमें दो चोर सजे धजे पार्टी वियर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बाहर जाते देखे गए. वहीं, पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चोरी की गिरफ्तार के लिए पुलिस ने टीम गठित की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आकाश परिहार और संजय कुशवाहा को पकड़ लिया.

ये भी खबरें पढ़ें...

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस कर रही है पूछताछ: इस पूरे मामले में डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं. चोरों की तलाश को लेकर एक टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से सोने-चांदी के जेवरात सहित पार्टी वियर कपड़े बरामद किए गए. ये आरोपी नशे के आदी हैं और इनमें से आकाश परिहार पर 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. "

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.