इंदौर। शहर में पुलिस एक ओर तो मादक पदार्थों को बेचने वालों की धरपकड़ कर रही है तो वहीं दूसरी ओर रहवासी पिछले काफी दिनों से पुलिस को मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों के बारे में सूचना दे रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर रहवासियों ने अपने घरों पर "मेरा घर बिकाऊ है" का पोस्टर लगाकर पुलिस के प्रति विरोध जताया है. फिलहाल पूरे ही मामले की जानकारी जब डीसीपी को लगी तो उन्होंने पूरे मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन रहवासियों को दिया है.
ये है मामलाः जानकारी के अनुसार राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में मौजूद ट्रेजर टाउन के पास बनी बिल्डिंग में तकरीबन 273 परिवारों में से 40 प्रतिशत किराएदार रहते हैं और वह लोग आसपास यहां पर मादक पदार्थ बेचने वाले तस्करों से काफी परेशान हैं. रहवासियों ने कई बार इस पूरे मामले की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को भी की, लेकिन क्षेत्रीय पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इन सब बातों से परेशान होने के बाद क्षेत्रीय रहवासी मोहर सिंह, माखन पटेल, फूलचंद, प्रशांत पांडे, संदीप नामदेव, वीरेंद्र नामदेव, प्रकाश, देवेंद्र और त्रिलोक सिंह पटेल ने अपने घरों के बाहर ''मेरा घर बिकाऊ है'' का पोस्टर लगा दिया.
रहवासी ने बताई आपबीतीः वहीं, इस मामले को लेकर रहवासी संदीप नामदेव का कहना है कि ''यहां पर कई थाना प्रभारी रहे, लेकिन मात्र एक थाना प्रभारी ने क्षेत्र की समस्या को देखते हुए नाइट पेट्रोलिंग के साथ ही मादक पदार्थ बेचने वाले आरोपियों की धरपकड़ की थी, लेकिन उसके बाद से जितने भी थाना प्रभारी आए उन्होंने क्षेत्र की कभी सुध नहीं ली. यही कारण है कि आए दिन यहां पर वाहन चोरी के साथ ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों के साथ ही खरीदने वाले लोगों के द्वारा की जा रही है.'' रहवासी ने कहा कि ''इसके बारे में पहले भी थाना प्रभारी सतीश पटेल को पूरे मामले की सूचना दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसी के चलते आज वह अपने घरों को बेचने पर मजबूर हैं.''
ये भी पढ़ें :- |
डीसीपी ने दिया कार्रवाई करने का आश्वासनः वहीं, जब इस पूरे मामले की जानकारी डीसीपी आदित्य मिश्रा को लगी तो वह क्षेत्रीय रहवासियों के बीच पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पूरे मामले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी. साथ में उन्होंने इस मामले को लेकर स्थानीय थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.