इंदौर। शहर की विजय नगर पुलिस ने देर रात क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित हो रहे कैफे पर दबिश दी. इस दौरान एक बंद कमरे में अवैध तरीके से नाबालिगों को हुक्का पिलाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से सामग्री और हुक्का जब्त कर पूरे मामले में नाबालिग युवकों के साथ ही कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस ने कैफे संचालक को किया गिरफ्तार: इंदौर के डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि "विजयनगर पुलिस को सूचना मिलती है कि सयाजी होटल के पास एक मॉल की तीसरी मंजिल पर 24 कैफे रेस्टोरेंट में उसको अंदर से बंद करके कुछ युवकों को प्रतिबंधित हुक्का पिलाया जा रहा है. अवैध तौर पर ये गतिविधि कैफे संचालक द्वारा कराई जा रही थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो गेट अंदर से बंद था. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस गेट तोड़कर अंदर घुसी को हुक्का पी रहे युवकों को पकड़ा. पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में हुक्का और उसकी सामग्री भी जब्त की है. कैफे संचालक सहित अन्य युवकों को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है."
पब और बार की समय-समय पर होती है सर्चिंग: उन्होंने बताया कि "इंदौर पुलिस लगातार अवैध तरीके से पब और बार की समय-समय पर सर्चिंग करती रहती है. विजयनगर पुलिस को भी क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित हो रहे कैफे के अंदर हुक्का पिलाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद इंदौर की विजय नगर पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया.